कानपुर:कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देश में लॉकडाउन कर दिया गया है. लॉकडाउन के बाद कानपुर में भी बड़े पैमाने पर लोग पलायन कर रहे हैं. कानपुर के झकरकटी बस स्टैंड से लोगों को विभिन्न जिलों में भेजने के लिए बसों की व्यवस्था की गई है. प्रशासन की घोषणा के बाद बस स्टैंड पर सैकड़ों लोगों की भीड़ पहुंच गई, जिसको मैनेज करने के लिए प्रशासनिक अमला बस स्टैंड पर पहुंचा.
कानपुर: लॉकडाउन के बाद घर के लिए पलायन कर रहे लोग, बस स्टैंड पर उमड़ी भीड़ - jharakkatti bus stand kanpur
कोरोना वायरस से बचाव के लिए किए गए लॉकडाउन के बाद मजदूर अपने घरों के लिए निकल पड़े. इस दौरान कानपुर के झकरकटी बस स्टैंड पर हजारों लोग बसों का इंतजार कर रहे थे, जिन्होंने न तो मास्क पहना था और न ही एक-दूसरे से उचित दूरी पर खड़े या बैठे थे.
बस स्टैण्ड पर लोग.
यात्रियों को सोशल डिस्टेंसिंग के हिसाब से बस स्टैंड पर बैठाया गया, लेकिन जैसे ही बताए गए रूट की बस जाने को तैयार हुई तो बस स्टैंड पर भगदड़ सी मच गई. बस ठसाठस भर गई. सीटें फुल होने के बाद तमाम लोग खड़े होकर यात्रा करने को मजबूर हुए. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का फार्मूला पूरी तरीके से फेल नजर आया. न तो सभी लोग एक उचित दूरी बनाकर बस में बैठ सकते थे और न ही लोगों ने मास्क लगाया था.