उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

MLA Irfan Solanki और उनके गुर्गों की करोड़ों की अवैध संपत्तियां चिह्नित, कार्रवाई के लिए पोस्टर जारी - विधायक के गैंग

MLA Irfan Solanki: सपा विधायक सहित 4 आरोपियों पर गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज कर पुलिस संपत्ति जब्तीकरण की कार्रवाई जल्द शुरू करेगी. विधायक के अवैध संपत्ति की जांच भी शुरू कर दी गई है.

पोस्टर जारी
पोस्टर जारी

By

Published : Jan 20, 2023, 3:42 PM IST

कानपुर:शहर से सपा विधायक इरफान सोलंकी पर लगे गैंगस्टर मामले में पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है. विधायक और उनके गुर्गों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत अवैध रूप से कमाई गई करोड़ों रुपये की संपत्तियों को जब्त करने की कार्रवाई जल्द की जाएगी. पुलिस ने विधायक पर कार्रवाई के लिए जनता से सहयोग मांगा है.


संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी ने शुक्रवार को बताया कि सपा विधायक इरफान के खिलाफ जाजमऊ थाने में गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. इरफान के साथ ही उनके भाई रिजवान सोलंकी, शौकत पहलवान, इजराइल आटेवाला और मो. शरीफ के खिलाफ भी गैंगस्टर एक्ट का मामला दर्ज है. इसमें विधायक इरफान सोलंकी को गैंग का लीडर बनाया गया है. जिसमें विधायक अपने भाई और उक्त आपराधिक प्रवृत्ति वाले लोगों के साथ मिलकर जमीनों पर कब्जा करने, वसूली समेत अन्य गलत तरीकों से करोड़ों की संपत्ति बना चुके हैं. उन्होंने बताया कि पुलिस को विधायक के गैंग के खिलाफ साक्ष्य पुलिस को मिले हैं.

संयुक्त पुलिस आयुक्त ने बताया कि विधायक इरफान सोलंकी की संपत्ति जब्त करने की दिशा में कार्रवाई अंतिम दौर में है. इरफान और रिजवान समेत गैंग में शामिल अन्य आरोपियों की अब तक करोड़ों की संपत्ति चिह्नित की जा चुकी है. साथ ही अब जनता से अपील की गई है कि इरफान, रिजवान के साथ ही शौकत पहलवान, इजराइल आटेवाला और मो. शरीफ की कहां-कहां संपत्तियां हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस को सूचना देने के लिए 2 मोबाइल नंबर- 9454403758, 9454403745 और एक व्हाट्सएप नंबर- 9454400447 जारी किया है. जिसपर पर सूचना दी जा सकती है. उन्होंने बताया कि जानकारी देने वालों की पहचान पूरी तरह से गुप्त रखी जाएगी. इसके साथ ही उससे किसी भी तरह की कोई पूछताछ भी नहीं की जाएगी.

पुलिस की प्राथमिक जांच में इरफान सोलंकी और उसके भाई रिजवान के पास कानपुर और उन्नाव के साथ ही मुंबई, हैदराबाद समेत अन्य प्रदेशों में करोड़ों रुपये की संपत्ति सामने आई है. विधायक इरफान का कानपुर से लेकर मुंबई में कंस्ट्रक्शन का भी बड़े काम में पार्टनरशिप है. जिसमें अब तक कई करोड़ रुपये की संपत्ति चिह्नित की जा चुकी है. लेकिन पुलिस ने अभी उसकी सूची सार्वजनिक नहीं की है.

यह भी पढ़ें-MLA Irfan Solanki और उनके भाई रिजवान को झटका, गैंगस्टर कोर्ट ने खारिज की जमानत याचिका

ABOUT THE AUTHOR

...view details