उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

कानपुर: बारिश और ओलावृष्टि से फसलों पर गिरी गाज, किसान मायूस

By

Published : Jan 4, 2020, 3:20 PM IST

उत्तर प्रदेश के कानपुर में बिठूर और उसके आसपास के इलाकों में भारी बारिश और ओलावृष्टि से सरसों और सब्जियों की फसल बर्बाद हो गई है. इसी के चलते सब्जियों के दाम और बढ़ने की आशंका जताई जा रही है.

ETV Bharat
बारिश और ओलावृष्टि से खराब फसलें हो गई है.

कानपुर:बारिश और ओलावृष्टि ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया है. तैयार फसलें ओले की चपेट में आने से बर्बाद हो गई हैं. सब्जियों के खेत वीरान हो गए हैं और चना ,मटर, टमाटर ,गोभी ,आलू समेत सरसों की फसलों को खासा नुकसान पहुंचा है.

बारिश और ओलावृष्टि से खराब फसलें हो गई है.

बारिश और ओलावृष्टि से खराब हुई फसलें

  • जिले के बिठूर गंगा के किनारे कटरी इलाके में सब्जियों की खेती व्यापक पैमाने पर की जाती है.
  • जहां हरी धनिया पालक ,सोया ,मेथी की फसल सबसे ज्यादा लगी थी.
  • ओलावृष्टि से खड़ी फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गई हैं.
  • खेतों का नजारा ऐसा है जैसे मशीन से पौधे काट दिए गए हो और इन फसलों की सिर्फ जड़ बची हुई है.
  • करीब 20 दिनों से खराब मौसम से टमाटर की फसल पर पहले ही खराब हो चुकी है.
  • किसान ने बताया कि अचानक मौसम की करवट से सरसों और सब्जियों की फसल को भीषण नुकसान हुआ है.
  • ओलावृष्टि होने के चलते सब्जियों के दाम और बढ़ने की आशंका जताई जा रही है.

इसे भी पढें-कानपुर: नशे में धुत्त दोस्त ने गोली मारकर दोस्त को उतारा मौत के घाट

ABOUT THE AUTHOR

...view details