कानपुर:बारिश और ओलावृष्टि ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया है. तैयार फसलें ओले की चपेट में आने से बर्बाद हो गई हैं. सब्जियों के खेत वीरान हो गए हैं और चना ,मटर, टमाटर ,गोभी ,आलू समेत सरसों की फसलों को खासा नुकसान पहुंचा है.
कानपुर: बारिश और ओलावृष्टि से फसलों पर गिरी गाज, किसान मायूस - ओलावृष्टि से खराब फसल
उत्तर प्रदेश के कानपुर में बिठूर और उसके आसपास के इलाकों में भारी बारिश और ओलावृष्टि से सरसों और सब्जियों की फसल बर्बाद हो गई है. इसी के चलते सब्जियों के दाम और बढ़ने की आशंका जताई जा रही है.
बारिश और ओलावृष्टि से खराब फसलें हो गई है.
बारिश और ओलावृष्टि से खराब हुई फसलें
- जिले के बिठूर गंगा के किनारे कटरी इलाके में सब्जियों की खेती व्यापक पैमाने पर की जाती है.
- जहां हरी धनिया पालक ,सोया ,मेथी की फसल सबसे ज्यादा लगी थी.
- ओलावृष्टि से खड़ी फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गई हैं.
- खेतों का नजारा ऐसा है जैसे मशीन से पौधे काट दिए गए हो और इन फसलों की सिर्फ जड़ बची हुई है.
- करीब 20 दिनों से खराब मौसम से टमाटर की फसल पर पहले ही खराब हो चुकी है.
- किसान ने बताया कि अचानक मौसम की करवट से सरसों और सब्जियों की फसल को भीषण नुकसान हुआ है.
- ओलावृष्टि होने के चलते सब्जियों के दाम और बढ़ने की आशंका जताई जा रही है.
इसे भी पढें-कानपुर: नशे में धुत्त दोस्त ने गोली मारकर दोस्त को उतारा मौत के घाट