उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी के कई जिलों में आग लगने से फसल जलकर राख

आग लगने से फसल जलकर राख
आग लगने से फसल जलकर राख

By

Published : Apr 11, 2021, 6:38 PM IST

Updated : Apr 11, 2021, 9:32 PM IST

21:31 April 11

पीलीभीत में खेत में आग लगने से हड़कंप

पीलीभीत: कोतवाली पूरनपुर के गांव अमरैयाकलां में खेत में आग लगने से हड़कंप मच गया. घटना के दौरान खेत में खड़ा किसान का ट्रैक्टर भी जलकर खाक हो गया. मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने मामले की सूचना फायर ब्रिगेड को दी. सूचना के बावजूद फायर ब्रिगेड मौके पर नहीं पहुंची. आसपास मौजूद ग्रामीणों ने बमुश्किल ट्रैक्टर को बुझाया लेकिन, जब तक आग शांत होती तब तक ट्रैक्टर जलकर खाक हो चुका था. 

21:21 April 11

जौनपुर में आग लगने से 2 रिहायशी छप्पर और मकान जल कर राख

जौनपुर: जिले के सिंगरामऊ क्षेत्र के केवटली गांव में अज्ञात कारणों से आग लग गयी. आग लगने के कारण करीब 12 रिहायशी छप्पर और मकान जल कर राख हो गए. मवेशी को बचाने में पशु मालिक भी झुलस गया. आग की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष विनोद कुमार मिश्र मय फोर्स आग बुझाने में लगे रहे. फायर ब्रिगेड की गाड़ी सूचना के एक घंटे बाद पहुंची तब जाकर ग्रामीणों की मदद से लगभग तीन घंटे कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.

21:18 April 11

आग लगने से एक किसान की 2 एकड़ फसल जलकर राख

बलिया: जिले के उभांव थाना क्षेत्र के बुद्धिपुर गांव में अज्ञात कारणों से आग लग गई. आग लगने से एक किसान की 2 एकड़ फसल जलकर राख हो गई. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस एवं फायर ब्रिगेड की गाड़ी और स्थानीय लोगों ने ग्रामीणों की सहायता से किसी प्रकार से आग पर काबू पाया गया.

21:11 April 11

बहराइच अग्निकांड में तकरीबन 25 लाख की संपत्ति जलकर राख

बहराइच: जिले के हरदी थाना क्षेत्र के बहदुरिया के मजरा खोझवा में रविवार देर शाम आग लगने से 21 घर जलकर राख हो गए. इस हादसे में 10 मवेशियों की जलकर मौत हो गई. तहसील प्रशासन ने पीड़ित परिवारों को तिरपाल और राशन सौंपा. अग्निकांड में तकरीबन 25 लाख की संपत्ति जलकर राख हो गई. इस दौरान 10 मवेशियों की जिंदा जलकर मौत हो गई.

20:10 April 11

आग में गरीबों के प्रधानमंत्री आवास योजना की किस्त के रुपये जलकर हुए खाक

लखनऊ: राजधानी के नगराम थाना क्षेत्र ग्राम गुलाल खेड़ा में 4 घरों में आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. इन गरीबों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिला था, जिसकी किस्त के लगभग 40,000 रुपये इन लोगों के घर में रखे हुए थे वह भी जलकर राख हो गए. घरों के सामान के साथ आग ने मवेशियों तक को अपना निशाना बना लिया. ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया.

19:17 April 11

बहराइच में हाईटेंशन लाइन और चूल्हे से भड़की थी चिंगारी

बहराइच: जिले के अलग-अलग स्थानों पर हाईटेंशन लाइन और चूल्हे से भड़की चिंगारी से आग लग गई. आग लगने से 4 घर और 300 बीघे गेहूं की फसल जलकर राख हो गई. इसमें लाखों की संपत्ति का नुकसान हुआ है. क्षति का आंकलन कर रिपोर्ट तहसील को भेजी गई है.

17:19 April 11

लगभग 5 से अधिक किसानों की फसल में लगी आग

कानपुर: सजेती थाना क्षेत्र के कोरिया गांव में रविवार दोपहर संदिग्ध परिस्थितियों में लगभग 5 से अधिक किसानों की फसल में आग लग गई. आग के विकराल रूप के चलते किसानों की लगभग दस बीघा फसल जलकर राख हो गई. ग्रामीणों ने इस बात की सूचना पुलिस और फायर बिग्रेड को दी. कड़ी मशक्कत के बाद फायर बिग्रेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया.

Last Updated : Apr 11, 2021, 9:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details