उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर: गंगा का बढ़ा जलस्तर तो सड़क पर आया मगरमच्छ, राहगीर ने बनाया वीडियो - Kanpur latest news

यूपी के कानपुर में गंगा बैराज पर एक मगरमच्छ देखा गया, जिसका एक युवक ने वीडियो बना लिया. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिले में यह चर्चा का विषय बना हुआ है.

etv bharat
कानपुर गंगा बैराज पर देखा गया मगरमच्छ.

By

Published : Sep 7, 2020, 5:37 PM IST

कानपुर:जिले में सड़क पर चल रहे एक मगरमच्छ का वीडियो वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि यह वीडियो गंगा बैराज के पास का है. जानकारी के मुताबिक, गंगा बैराज पर रविवार की रात लोगों ने बीच सड़क एक मगरमच्छ को चलते देखा. मगरमच्छ को चलता देख बैराज से गुजरने वाले लोग डर गए और वहीं खड़े हो गए. इसी दौरान एक युवक ने अपनी कार के अंदर से पूरी घटना का वीडियो बना लिया, जो अब वायरल हो रहा है.

कानपुर गंगा बैराज पर देखा गया मगरमच्छ.

मुख्य बिंदु

  • गंगा बैराज के पास सड़क के बीच देखा गया मगरमच्छ.
  • मगरमच्छ को देखने के बाद राहगीरों में दहशत का माहौल.

तेज बारिश के चलते गंगा का जलस्तर इस वक्त ऊफान पर है. कानपुर में भी गंगा का जलस्तर काफी बढ़ गया है. जिले में गंगा बैराज के पास कुछ राहगीरों ने एक मगरमच्छ को बीच सड़क पर देखा. राहगीरों ने बताया कि तेज बहाव के चलते मगरमच्छ नदी के किनारे पहुंच गया होगा. मगरमच्छ सड़क पर आ पहुंचा और सड़क क्रॉस करते हुए झाड़ियों में चला गया. इसी दौरान वहां मौजूद एक राहगीर ने मगरमच्छ का सड़क पार करते हुए वीडियो बना लिया. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. हालांकि मगरमच्छ इस वक्त कहां होगा, यह किसी राहगीर को नहीं पता. लेकिन इस वक्त गंगा बैराज की सैर करना, किसी खतरे से कम नहीं है.

गौरतलब है कि महानगर वासी वीकेंड पर गंगा बैराज पर सैर-सपाटे के लिए जाते रहते हैं. कई बार तो इतनी भीड़ हो जाती है कि पुलिस को बैरिकेडिंग करके ट्रैफिक को डाइवर्ट तक करना पड़ता है.

शहर का गंगा बैराज उन्नाव को कानपुर से जोड़ता है. वहीं दिल्ली से आने वाले लोग बैराज से ही होकर गुजरते हैं. ऐसे वक्त में गंगा बैराज के आस-पास घूमना किसी खतरे से खाली नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details