कानपुर :जिले के बर्रा थाना इलाके में देर रात बदमाशों ने एक वारदात को अंजाम दिया है. रविवार देर रात 10:30 बजे बर्रा पुलिस को राहगीरों ने सूचना दी कि एक किशोर को गोली मारकर सुनसान जगह पर फेंका गया है. सूचना के बाद पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची. हाईवे पर जयराम अस्पताल के पास सुनसान गली में किशोर लहूलुहान हालत में पड़ा था. किशोर की बारे में जब पता किया गया तो पता चला कि वो बर्रा-8 का रहने वाला है, जिसका नाम रंजीत यादव है. पुलिस ने बताया कि किशोर को एक गोली उसकी जांघ में और दूसरी पीठ पर लगी है.
बदमाशों ने किशोर को गोली मारकर सड़क किनारे फेंका, हालत नाजुक - कानपुर पुलिस
कानपुर जिले के बर्रा थाना इलाके में देर रात बदमाशों ने एक किशोर की हत्या के प्रयास से, दो गोली मारकर सुनसान सड़क किनारे फेंक दिया. राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने किशोर को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत नाजुक बताई है. जांच में जुटी पुलिस को बर्रा के एक हिस्ट्रीशीटर और उसके साथी पर शक है.
इसे भी पढ़ें-जम्मू-कश्मीर : शोपियां मुठभेड़ में लश्कर के 4 आतंकी ढेर, जवान घायल
पुलिस कर रही मामले की जांच
सीओ गोविंद नगर विकास कुमार पांडे ने बताया कि गोली किसने और क्यों मारी इसका पता लगाया जा रहा है. परिजनों की तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी. घटना के बाद सोशल मीडिया पर कुछ रिकॉर्डिंग वायरल हुई है. वायरल रिकॉर्डिंग में इस किशोर की बातचीत क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटर से होने का दावा किया जा रहा है. रिकॉर्डिंग में हिस्ट्रीशीटर ने किशोर को मारने की धमकी दी और किसी से पैरवी कराने पर नाराजगी जताई है. रिकॉर्डिंग के संबंध में पुलिस ने अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है.