कानपुर: पुलिस अपराध को समाप्त करने के लिए लगातार अपराधियों का एनकाउंटर कर जेल की सलाखों के पीछे भेज रही है. फजलगंज थाना क्षेत्र की पुलिस ने चेकिंग के दौरान बाइक सवार को रोकने की कोशिश की तो वह भागने लगा. पुलिस ने बाइक सवार का पीछा किया तो उसने फायर कर दिया. इस पर पुलिस ने जवाबी फायरिंग की, जिसमें बदमाश को गोली लगी और उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
ये है पूरा मामला
- मामला फजलगंज थाना क्षेत्र का है.
- यहां पुलिस सुबह के समय चेकिंग कर रही थी.
- इस दौरान एक बाइक सवार को रोकने का प्रयास किया गया.
- बाइक सवार भागने लगा, जिस पर पुलिस ने उसका पीछा किया.
- इसके बाद बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी.
- पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश को गोली लगी और वह घायल हो गया.