कानपुर : शिवराजपुर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक की सीतापुर में ले जाकर गला दबाकर हत्या कर दी गई. इसके बाद शव को नदी में फेंक दिया गया. युवक कई दिनों से लापता था. मां ने 13 जनवरी को थाने में गुमशुदगी की तहरीर दी थी. पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी. बाद में पुलिस को पता चला कि युवक की हत्या हो चुकी है. पुलिस ने मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. शव को बरामद करने के लिए पुलिस की एक टीम सीतापुर के सिधौली भेजी गई है.
शिवराजपुर इलाके के पूरे गांव (सुघरदेवा) गांव की रहने वाली महिला सरस्वती ने 13 जनवरी को शिवराजपुर थाना पुलिस को तहरीर दी थी. आरोप लगाया था कि उनका बेटा कुलदीप (33 साल) चालक है. वह सात जनवरी से लापता है. खोजबीन के बावजूद उसका पता नहीं चल पा रहा है. 16 जनवरी को गांव वालों ने बताया कि कुलदीप को कुछ दिनों पहले सीतापुर जिले के जल्लाबाद सिधौली निवासी मुन्ना सिंह व प्रीत के साथ जाते हुए देखा था. इस जानकारी के बाद पुलिस सक्रिय हो गई. मुन्ना व प्रीत को पुलिस ने पकड़ लिया. सख्ती से पूछताछ में दोनों ने कुलदीप की हत्या की बात स्वीकार कर ली.