उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नहाते हुए रील्स बना रहा युवक पांडु नदी में बह गया, तलाश जारी

कानपुर में एक 20 वर्षीय युवक पांडु नदी में दोस्तों के साथ रील बनाने के दौरान गहरे पानी में डूबने लगा. इस दौरान नदी के तेज बहाव में युवक बह गया. 36 घंटे की तलाश के बाद भी युवक का पता नहीं चला है.

in Pandu river in kanpur
F

By

Published : Jul 13, 2023, 6:50 PM IST

कानपुर:उत्तर प्रदेश समेत कई जिलों में लगातार हो रही बारिश के चलते इस वक्त नदियां अपने उफान पर हैं. ऐसे में जिला प्रशासन द्वारा नदियों और गंगा के किनारे बैरिकेडिंग लगा दी गई है. इसके बावजूद भी लोग नदी में जा रहे हैं, जिसकी वजह से हादसे का शिकार हो रहे हैं. ऐसा ही एक मामला कानपुर नगर के सचेंडी थाना क्षेत्र से सामने आया है. पांडु नदी में दोस्तों के साथ गया युवक रील्स बनाने के दौरान तेज बहाव में डूबने लगा. युवक को डूबता देख दोस्तों ने ग्रामीणों से बचाने की गुहार लगाई. लेकिन नदी के तेज बहाव में युवक लापता हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश में जुटी है.


सचेंडी थाना प्रभारी योगेश कुमार सिंह के मुताबिक, कल्याणपुर के पुराना शिवली रोड निवासी अंश कुमार (20) बुधवार की दोपहर अपने दोस्तों के साथ पांडु नदी में नहाने गया था. यहां नदी के तेज बहाव के बीच अंश नहाने के दौरान मोबाइल से रील्स बनाने लगा. नदी के पानी में तेज बहाव के बीच वह डूबने लगा. दोस्तों की चीख-पुकार सुनकर मौके पर ग्रामीण एकत्र हो गए. लेकिन नदी के तेज बहाव के बीच किसी ग्रामीण ने पानी में घुसने की हिम्मत नहीं जुटाई. इस दौरान वह नदी के तेज बहाव के बीच लापता हो गया. सूचना पर पुलिस भी मौके पर गोताखोरों को लेकर पहुंच गई. गाताखोरों के काफी खोजबीन के बाद भी अंश का कहीं पता नहीं चला. सूचना पर पहुंचे परिजनों में कोहराम मच गया.

सचेंडी थाना प्रभारी योगेश कुमार सिंह ने बताया कि नदी के तेज बहाव में एक युवक के डूबने की सूचना पर पुलिस गोताखोरों को लेकर पहुंच गई. 36 घंटे की खोजबीन के बाद भी युवक का कहीं कोई पता नहीं चला है. इसके बाद भी गोताखोरों की मदद से गुरुवार को लापता युवक की तलाश की जा रही है.

यह भी पढ़ें- मथुरा में खतरे के निशान के करीब पहुंचा यमुना नदी का जलस्तर, सुरक्षित स्थान पर जाने के निर्देश

यह भी पढ़ें- सुलतानपुर में खुदाई में मिला नर कंकाल, काम कर रहे मजदूर भागे

ABOUT THE AUTHOR

...view details