उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मानसिक तनाव में युवक ने दी जान, करौली आश्रम में दिखाने आए थे परिजन - करौली आश्रम कानपुर

कानपुर के बिधनू इलाके के पीपरगवां गांव में पश्चिम बंगाल से आए युवक ने जान दे दी. परिजनों के अनुसार युवक काफी दिनों से मानसिक तनाव में चल रहा था.

Crime news
Crime news

By

Published : Jul 3, 2023, 10:02 PM IST

कानपुर :जिले के बिधनू इलाके के कुरिया चौकी क्षेत्र के पीपरगवां गांव में सोमवार को एक युवक ने जान दे दी. युवक डिप्रेशन का शिकार था. परिवार के लोग करौली आश्रम में उसे दिखा रहे थे. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने शव की पहचान कराने की कोशिश की, लेकिन शिनाख्त नहीं हुई. कुछ देर बाद परिजनों ने मौके पर पहुंचकर पहचान की. युवक पश्चिम बंगाल का रहने वाला था.

पश्चिम बंगाल का रहने वाला था युवक :बिधनू थाना प्रभारी प्रद्युम्न सिंह ने बताया कि कुरिया चौकी के पीपरगवां गांव में सोमवार की सुबह एक युवक के आत्महत्या करने की जानकारी मिली. पुलिस मौके पर पहुंची. शव की पहचान न होने पर फॉरेंसिक टीम की मदद से घटनास्थल से साक्ष्य जुटाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया था. कुछ समय बाद मृतक युवक की पहचान अजय चौहान पुत्र बालचंद्र चौहान के रूप में हुई. युवक बलीचुका, थाना पाजीपार, जिला उत्तर दिनाजपुर, पश्चिम बंगाल का रहने वाला था. वह यहां इलाज कराने आया था.

करौली बाबा के आश्रम में लेकर आए थे परिजन :पुलिस की पूछताछ में युवक की मां ललिता देवी व बहन रीना चौहान ने बताया कि वह अजय को करौली बाबा के आश्रम में लेकर आईं थी. यहां उसे दिखाया जा रहा था. वह यह काफी दिनों से डिप्रेशन में था. बिधनू थाना प्रभारी प्रद्युम्न सिंह ने बताया कि पूछताछ के दौरान परिजनों ने बताया कि युवक काफी दिनों से मानसिक तनाव में था. मामले में तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें :पहले बनाया वीडियो फिर कबड्डी कोच ने कर लिया सुसाइड

ABOUT THE AUTHOR

...view details