उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

7 महीने पहले अवैध संबंधों के शक में की थी पत्नी की हत्या, भेष बदलकर पुलिस को दे रहा था चकमा, पकड़ा गया - woman murder accused arrested

कानपुर में सात महीने पहले एक आरोपी ने अवैध संबंधों के शक में पत्नी की हत्या (Woman Murder in Kanpur) कर दी थी. इसके बाद वह फरार हो गया था. पुलिस ने आज उसको गिरफ्तार कर लिया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 16, 2024, 7:12 PM IST

कानपुर में पत्नी की हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार

कानपुर:शहर के फजलगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत करीब 7 महीने पहले ऐसा मामला सामने आया था, जिसने हर किसी के दिल को झकझोर कर रख दिया था. एक पति ने अवैध संबंधों के शक में पत्नी पर चापड़ से ताबतोड़ वारकर उसकी निर्मम हत्या कर दी थी. मानवता की सारी हदें पार कर बचाव में आई बेटी पर भी जानलेवा हमला कर आरोपी मौके से फरार हो गया था. वहीं, अब इस मामले में पुलिस ने 7 महीने बाद आरोपी अर्जुन को गिरफ्तार कर लिया.

फजलगंज थाना क्षेत्र के दर्शन पुरवा इलाके में रहने वाला अर्जुन वर्मा (50) पत्नी सोनी सहित 4 बच्चों के साथ रहता था. 7 महीने पहले दोनों के बीच किसी बात को लेकर वाद-विवाद हो गया था. इसके बाद दोनों के बीच वाद-विवाद इस कदर बढ़ गया कि अर्जुन ने सोनी पर चापड़ से एक के बाद एक ताबड़तोड़ कई वार कर उसकी निर्मम हत्या कर दी और उस पर तेजाब डाल दिया. इस बीच जब बेटी वैष्णवी बीच-बचाव कराने आई तो आरोपी पिता ने उस पर भी तेजाब डाल चापड़ से हमला कर लहूलुहान कर दिया. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, घायल बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस मामले में पुलिस ने हत्यारोपी की तलाश में कई टीमों को लगाया. मंगलवार को पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

इस पूरे मामले में एसीपी कर्नलगंज महेश कुमार ने बताया कि थाना फजलगंज में 7 महीने पहले एक घटना हुई थी. इसमें पति ने पत्नी की हत्या कर दी थी और उस पर तेजाब डाल दिया था. उन्होंने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमों का गठन किया गया था. साथ ही आरोपी पर 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया गया था. उन्होंने बताया कि आरोपी काफी समय से भेष बदलकर दिल्ली में मजदूरी कर पुलिस को लगातार चकमा दे रहा था. पुलिस ने 7 महीने बाद आरोपी अर्जुन वर्मा को दादानगर ढाल से गिरफ्तार कर लिया.

यह भी पढ़ें:बहन की बदनामी का लिया बदला, किशोर ने नाबालिग को पहले छत से दिया धक्का, फिर रॉड से सिर पर वारकर मार डाला

यह भी पढ़ें:महिला ने दोस्ती करने से किया इनकार तो बेटी को उठा ले गया सिरफिरा, पुलिस ने ऐसे दबोचा

ABOUT THE AUTHOR

...view details