कानपुर:शहर के फजलगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत करीब 7 महीने पहले ऐसा मामला सामने आया था, जिसने हर किसी के दिल को झकझोर कर रख दिया था. एक पति ने अवैध संबंधों के शक में पत्नी पर चापड़ से ताबतोड़ वारकर उसकी निर्मम हत्या कर दी थी. मानवता की सारी हदें पार कर बचाव में आई बेटी पर भी जानलेवा हमला कर आरोपी मौके से फरार हो गया था. वहीं, अब इस मामले में पुलिस ने 7 महीने बाद आरोपी अर्जुन को गिरफ्तार कर लिया.
फजलगंज थाना क्षेत्र के दर्शन पुरवा इलाके में रहने वाला अर्जुन वर्मा (50) पत्नी सोनी सहित 4 बच्चों के साथ रहता था. 7 महीने पहले दोनों के बीच किसी बात को लेकर वाद-विवाद हो गया था. इसके बाद दोनों के बीच वाद-विवाद इस कदर बढ़ गया कि अर्जुन ने सोनी पर चापड़ से एक के बाद एक ताबड़तोड़ कई वार कर उसकी निर्मम हत्या कर दी और उस पर तेजाब डाल दिया. इस बीच जब बेटी वैष्णवी बीच-बचाव कराने आई तो आरोपी पिता ने उस पर भी तेजाब डाल चापड़ से हमला कर लहूलुहान कर दिया. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, घायल बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस मामले में पुलिस ने हत्यारोपी की तलाश में कई टीमों को लगाया. मंगलवार को पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.