कानपुर: शहर के चकेरी थाना क्षेत्र में कुछ दिनों पहले किसान बाबू सिंह ने सुसाइड (Suicide of farmer Babu Singh in Kanpur) कर लिया था. इस मामले में पुलिस ने भाजपा नेता प्रियरंजन आशू दिवाकर समेत कई अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था. इ मामले में मंगलवार को कानपुर पुलिस कमिश्नरेट की टीम ने दूसरे आरोपी मधुर पांडे को गिरफ्तार कर लिया.
अलीगढ़ से दूसरे आरोपी मधुर पांडेय की गिरफ्तारी हुई पुलिस की पूछताछ में आरोपी मधुर पांडे ने बताया, कि भाजपा नेता प्रियरंजन आशू से उसकी दोस्ती कई सालों से हैं और भाजपा नेता ने उसे सस्ती जमीन दिलवाने का लालच दिया था. पुलिस ने आरोपी मधुर पांडेय को अलीगढ़ से गिरफ्तार किया और विधिक कार्रवाई के बाद जेल भेज दिया. वहीं, भाजपा नेता प्रियरंजन आशू दिवाकर को पकड़ने के लिए पुलिस की कई टीमों ने मैनपुरी, कानपुर, जबलपुर, इंदौर, दिल्ली ल लखनऊ में बराबर दबिश जारी रखी.
आशू दिवाकर की पत्नी से पूछताछ: इस पूरे मामले पर संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि बहुत जल्द पुलिस भाजपा नेता प्रियरंजन आशू दिवाकर व अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजेगी. आशू दिवाकर की लोकेशन लगातार मिल रही है. पुलिस ने उसकी पत्नी से भी पूछताछ की है.
पत्नी ने वीडियो जारी कर कहा- आत्मसमर्पण कर दें:पुलिस के सामने भाजपा नेता प्रियरंजन आशू दिवाकर की पत्नी ने अपना वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर जारी किया और भाजपा नेता से आत्मसमर्पण करने की अपील की. साथ ही पत्नी ने कहा, कि जल्द से जल्द खुद को पुलिस के हवाले कर दें और कानून का सम्मान करें. पुलिस ने भाजपा नेता समेत अन्य आरोपियों पर 50-50 हजार रुपये का इनाम भी घोषित कर रखा है.
अंतिम जमानत पर हाईकोर्ट में बहस होगी: पुलिस ने भाजपा नेता प्रियरंजन आशू को जेल भेजने की पूरी तैयारी कर ली है. भाजपा नेता को हाईकोर्ट से अंतरिम जमानत न मिले, इसके लिए पुलिस की ओर से बुधवार को हाईकोर्ट में बहस की जाएगी. पुलिस के पास भाजपा नेता व अन्य आरोपियों के खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य भी मौजूद हैं. (Crime News UP)
ये भी पढ़ें- सोनभद्र में बेटे ने मां की हत्या की, वारदात के बाद आरोपी फरार