कानपुर: पिछले कुछ सालों में सरकार ने भले ही परीक्षाओं के आयोजन को लेकर बेहद सख़्ती की हो. पर जो नकल करने वाले होते हैं, वो कोई न कोई प्रबंध करने से नहीं चूकते. कुछ ऐसा ही वाक्या हुआ शहर के सचेंडी थाना क्षेत्र स्थित पीएसआईटी इंस्टीट्यूट में. जहां दिल्ली पुलिस भर्ती परीक्षा के दौरान एक अभ्यर्थी आयोग में प्रिंट की गयीं दूसरी कॉपी कों रखकर नकल कर रहा था.
जैसे ही कक्ष निरीक्षक कों संदेह हुआ तो फ़ौरन ही परीक्षा कराने वाली संस्था के जिम्मेदारों कों सूचना दी गयी. आनन-फानन ही मामले की जांच हुई तो पुलिस ने अभ्यर्थी व उसके पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया.
पिता आयोग के प्रिंटिंग प्रेस में काम करते थे: इस पूरे मामले पर सचेंडी थाना प्रभारी योगेश ने बताया कि भौंती स्थित पीएसआईटी इंस्टीट्यूट में दिल्ली पुलिस भर्ती परीक्षा का रविवार कों पेपर था. दूसरी पाली में दिल्ली के फजलपुर निवासी शुभम गोसाई को आयोजकों ने नकल करते पकड़ लिया. शुभम के पास ठीक वैसी कॉपी मिली, जैसी अन्य को परीक्षा के दौरान दी गयी थीं.