उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दिल्ली पुलिस भर्ती परीक्षा में नकली कॉपी के साथ पकड़ा गया अभ्यार्थी, FIR दर्ज - Candidate caught with fake copy

कानपुर के सचेंडी थाना क्षेत्र स्थित पीएसआईटी इंस्टीट्यूट में दिल्ली पुलिस भर्ती परीक्षा का पेपर हो रहा था. इसमें नकली कॉपी (Candidate caught with fake copy in Delhi Police recruitment exam) के साथ एक अभ्यार्थी को गिरफ्तार किया गया.

Etv Bharat
Etv Bharat दिल्ली पुलिस भर्ती परीक्षा में नकली कॉपी Candidate caught with fake copy Delhi Police recruitment exam

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 20, 2023, 10:39 AM IST

कानपुर: पिछले कुछ सालों में सरकार ने भले ही परीक्षाओं के आयोजन को लेकर बेहद सख़्ती की हो. पर जो नकल करने वाले होते हैं, वो कोई न कोई प्रबंध करने से नहीं चूकते. कुछ ऐसा ही वाक्या हुआ शहर के सचेंडी थाना क्षेत्र स्थित पीएसआईटी इंस्टीट्यूट में. जहां दिल्ली पुलिस भर्ती परीक्षा के दौरान एक अभ्यर्थी आयोग में प्रिंट की गयीं दूसरी कॉपी कों रखकर नकल कर रहा था.

जैसे ही कक्ष निरीक्षक कों संदेह हुआ तो फ़ौरन ही परीक्षा कराने वाली संस्था के जिम्मेदारों कों सूचना दी गयी. आनन-फानन ही मामले की जांच हुई तो पुलिस ने अभ्यर्थी व उसके पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया.

पिता आयोग के प्रिंटिंग प्रेस में काम करते थे: इस पूरे मामले पर सचेंडी थाना प्रभारी योगेश ने बताया कि भौंती स्थित पीएसआईटी इंस्टीट्यूट में दिल्ली पुलिस भर्ती परीक्षा का रविवार कों पेपर था. दूसरी पाली में दिल्ली के फजलपुर निवासी शुभम गोसाई को आयोजकों ने नकल करते पकड़ लिया. शुभम के पास ठीक वैसी कॉपी मिली, जैसी अन्य को परीक्षा के दौरान दी गयी थीं.

शुभम ने पूछताछ में बताया उसके पिता आयोग के प्रिंटिंग प्रेस में काम करते थे. पिता को रोल नंबर पता था. उन्होंने ही आयोग जैसी कॉपी लाकर दी थी. पुलिस ने इस मामले में आरोपी शुभम के साथ पिता प्रवीर सिंह के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया है. एक निजी कम्पनी के संचालक की तहरीर पर एफआईआऱ दर्ज कराई गयीं है. (Crime News UP)

ये भी पढ़ें- अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को दोपहर 12.20 बजे होगी, देखें पूरा शेड्यूल

ये भी पढ़ें- दारोगा का दुकानदारों से रिश्वत मांगने का वीडियो वायरल, एएसपी ने लिया ये एक्शन

ABOUT THE AUTHOR

...view details