उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रधानपति की धारदार हथियार से निर्मम हत्या, चकरोड पर मिला शव

यूपी के कानपुर जिले में एक प्रधानपति की धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी गई. प्रधानपति घर के काम से बाहर निकले थे, उसी दौरान इस घटना को अंजाम दिया. हालांकि पुलिस अब मामले की जांच कर रही है.

बिधनू थाना क्षेत्र
बिधनू थाना क्षेत्र

By

Published : Jul 3, 2023, 3:56 PM IST

कानपुर:जिले के बिधनू थाना क्षेत्र के अंतर्गत बकौली गांव मे प्रधानपति की धारदार हथियार से कुछ अज्ञात हत्यारों ने निर्मम हत्या कर दी गई. घटना को अंजाम देने के बाद हत्यारे मौके से फरार हो गए. वहीं, सोमवार की सुबह जब परिजनों व ग्रामीणों को घटना की जानकारी हुई तो कोहराम मच गया. सूचना मिलते मौके पहुंची पुलिस ने फॉरेंसिक टीम व डॉग स्क्वायड टीम की मदद से घटनास्थल से साक्ष्य जुटाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, पुलिस द्वारा मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.

बिधनू थाना क्षेत्र के बकौली गांव की ग्राम प्रधान सरोज पांडेय ने बताया कि उनके पति राम पांडेय रविवार की शाम घर के कुछ काम से बहार गए हुए थे. काफी देर तक जब वह घर वापस नही लौटे तो उन्हें चिंता होने लगी और फिर उन्होंने उनके नंबर पर कॉल करनी शुरू कर दी, लेकिन कोई संपर्क नही हो सका. इसी बीच बकौली गांव के बाहर चकरोड पर प्रधानपति श्रीराम पांडेय पर कुछ अज्ञात हमलावरों ने धारदार हथियार से वार कर दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई.

घटना को अंजाम देने के बाद हत्यारे वहां से फरार हो गए. सोमवार सुबह जब ग्रामीणों ने प्रधानपति का शव रक्तरंजित अवस्था में पड़ा मिला तो उन्होंने इसकी जानकारी परिजनों का पुलिस को दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने फॉरेंसिक टीम व डॉग स्क्वायड टीम की मदद से घटनास्थल से साक्ष्य जुटाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस द्वारा इस पूरे मामले को लेकर जांच पड़ताल की जा रही है.

बिधनू थाना प्रभारी प्रद्युम्न सिंह ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा घटना की जानकारी प्राप्त हुई थी. सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची थी.पुलिस ने घटनास्थल से फॉरेंसिक टीम व डॉग स्क्वायड टीम की मदद से साक्ष्य जुटाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. परिजनों द्वारा तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जाएगी. वहीं, एसीपी दिनेश कुमार शुक्ला ने बताया कि बिधनू थाना क्षेत्र के अंतर्गत बकौली गांव मे चकरोड पर सोमवार को श्रीराम पांडेय (55) की पड़ा मिला है. उन्होंने कहा कि कल शाम यह अपने घर से लगभग 8:30 बजे सब्जी लेने के लिए निकले हुए थे और रात में घर नहीं पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची है. शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. इसके साथ ही घटना के अनावरण हेतु 4 टीमों को लगा दिया गया है.

पढ़ेंः पति ने दूसरी पत्नी के साथ मिलकर की पहली पत्नी की गला घोंटकर हत्या

ABOUT THE AUTHOR

...view details