उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Kanpur UCO Bank: बैंक के अधिकारियों ने बुजुर्ग किसान से एफडी के नाम पर ठगे 35 लाख रुपये

कानपुर में यूको बैंक कर्मचारियों ने एक बुजुर्ग से एफडी के नाम पर 35 लाख रुपये ठगने का मामला सामने आया है. पुलिस मामला दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही है.

: 19124103National : NoSourcePriority : Normal
: 1: 19124103National : NoSourcePriority : Normal9124103National : NoSourcePriority : Normal

By

Published : Jul 28, 2023, 10:41 PM IST



कानपुर: शहर के बैंक कर्मचारियों पर लगातार ठगी करने का मामला सामने आ रहा है. बीते दिनों केस्को ने आईसीआईसीआई बैंक के कर्मचारियों पर डेढ़ करोड़ रुपये गमन करने का आरोप लगाकर एफआईआर दर्ज कराई थी. ऐसा ही मामला यूको बैंक से भी सामने आया है. जहां बुजुर्ग किसान ने यूको बैंक के कर्मचारियों पर 35 लाख की ठगी करने का आरोप लगाया है. किसान ने आरोप लगाया है कि एफडी और सीनियर सिटीजन को ज्यादा इंट्रेस्ट देने की बात कहकर 35 लाख की ठगी कर ली गई है. किसान ने बैंक कर्मचारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है.


संचेडी थाना क्षेत्र स्थित भौती प्रतापपुर गांव में रहने वाले भगवान दास अवस्थी (82) ने गांव की जमीन 35 लाख रुपये में बेची थी. किसान ने यूको बैंक की शाखा गंगागंज पनकी में अपने बैंक खाते में जमा किए थे. किसान ने पुलिस को बताया कि यूको बैंक कर्मचारियों ने रुपये की बैंक में एफडी कराने की बात कही थी. साथ ही सीनियर सिटीजन होने की वजह से बैंक द्वारा ज्यादा ब्याज देने की बात कही गई. वह बैंक कर्मचारियों के झांसे में आकर एफडी करा दिया. इस दौरान बैंक कर्मियों ने उससे कई चेकों और सादे कागजों पर हस्ताक्षर करा लिया गया. साथ ही किसी से कुछ भी बताने से मना किया था.

किसान ने पुलिस को बताया कि कुछ दिनों बाद उसे पता चला कि बैंक में कुछ ग्राहकों के साथ धोखाधड़ी हुई है. इसके बाद वह अपने नाती गौरव और रोहित के साथ बैंक पहुंचकर स्टेटमेंट निकलवाया. जहां उसे पता चला कि उसके खाते से सारे पैसे निकल चुके हैं. इस बात की शिकायत उसने बैंक मैनेजर और कर्मचारियों से की. बैंक कर्मियों द्वारा उन्हें एफडी न कराने की बात कहकर उसे भगा दिया गया. किसान ने पुलिस को बताया कि वह बैंक कर्मी शशांक दीक्षित, अनिल शुक्ला, पीयूष पांडेय, कैशियर समेत अन्य दो कर्मचारियों को पहचान सकता है. किसान ने इस मामले में थाने में शिकायत दर्ज कराई है.


एडीसीपी वेस्ट लाखन सिंह ने बताया कि एक बुजुर्ग से यूको बैंक के कर्मचारियों द्वारा एफडी के नाम पर ठग करने का मामला दर्ज किया गया है. इस मामले में बैंक के 4 कर्मचारियों समेत 2 अन्य लोग शामिल हैं. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है. जांच के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें- Mathura News: गोली मारकर हत्या करने के मामले में 2 महिलाओं समेत 7 दोषियों को आजीवन कारावास

यह भी पढ़ें- Meerut News: बाइक सवार युवकों ने दोस्त पर तेजाब डालकर हुए फरार, जानिए ऐसा क्यों किया?

ABOUT THE AUTHOR

...view details