कानपुर:शहर के बिल्हौर थाना क्षेत्र स्थित अटिया घाट में सावन के अंतिम सोमवार को एक हादसा हो गया. जहां गंगा नदी के तेज बहाव में सीढ़ियों से नीचे उतरने के दौरान दो युवक डूबने लगे. देखते ही देखते दोनों युवक नदी के गहरे पानी में डूब गए. दोनों युवकों को डूबता देख परिजनों में चीख-पुकार मच गई. मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने नदी के गहरे पानी में डूब रहे दोनों युवकों को बाहर निकाला. परिजनों ने दोनों को अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां चिकित्सकों ने दोनों मृत घोषित कर दिया.
गंगा नदी के तेज बहाव में डूबेः एसीपी आईपी सिंह ने बताया कि सावन के अंतिम सोमवार को देखते हुए घाटों पर पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई थी. इसके बावजूद भी लोग गंगा नदी तेज बहाव में खड़े होकर नहा रहे थे. वहीं, बिल्हौर थाना क्षेत्र के अटिया घाट पर गंगा नदी के तेज बहाव की चपेट में आने से मंयक (20) और तनु (21) सीढ़ियों पर खड़े होने की वजह से तेज बहाव की वजह से गहरे पानी में चले गए. जहां दोनो की मौत हो गई. परिजनों ने बताया पुलिस को बताया कि दोनों युवक आपस में रिश्तेदार थे. दोनों घाट पर सावन माह के अंतिम सोमवार की वजह से नहाने आए थे. गंगा नदी के तेज बहाव की चपेट में दो युवक डूबने लगे. जहां दोनों को पुलिसकर्मियों ने निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सकों ने दोनों युवकों को मृत घोषित कर दिया.