कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर में बीते कुछ दिन पहले शहर के कर्नलगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक महिला को उसके पति ने दुबई से वीडियो कॉल के जरिए तीन तलाक दे दिया था. वहीं, मंगलवार को शहर के जाजमऊ थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक महिला ने अपने पति पर तीन तलाक देने का आरोप लगाया है. पीड़िता द्वारा जाजमऊ थाने में तीन तलाक की शिकायत दर्ज कराई गई है. पीड़िता की तहरीर पर पुलिस मामला दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही है.
पति का किसी और महिला से है रिश्ता
जाजमऊ थाना क्षेत्र के अंतर्गत रहने वाली अर्शी ने पुलिस में शिकायत कर आरोप लगाया है कि उसका पति जुनैद अंसारी का एक महिला से अवैध रिश्ता है. इस वजह से आए दिन वह शराब के नशे में उसके साथ मारपीट कर भद्दी-भद्दी गालियां देता है. उसके द्वारा विरोध करने पर उसे मारा पीटा गया. इसके बाद गुस्से में आकर उसके पति ने तीन तलाक दे दिया.
तीन महीने पहले दिया था तलाक
पीड़िता अर्शी ने बताया कि उसके पति जुनैद ने उसे 3 महीने पहले तीन तलाक दिया था. इसके बाद उसने इस पूरे मामले की जानकारी पुलिस को भी दी थी, लेकिन पुलिस ने कोई भी कार्रवाई नहीं की. पीड़िता ने आरोप लगाया कि बीती 28 नवंबर को उसके पति जुनैद ने घर आकर मकान में कब्जे को लेकर पथराव किया. साथ ही उसके चेहरे पर तेजाब फेंकने की धमकी दी. पीड़िता ने कार्रवाई न होने पर वह न्याय के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ तक जाएगी.