कानपुर:कुछ दिनों पहले ही शहर के महाराजपुर थाना क्षेत्र की पुलिस ने एक कार शोरूम से 59 लाख रुपये की चोरी करने वाले प्रतापगढ़ के दो शातिरों को गिरफ्तार किया था. इस मामले में पुलिस की जब बहुत किरकिरी हुई थी तब आरोपियों की गिरफ्तारी हो पाई थी. लोग इस मामले को भूल पाते कि मंगलवार को चोरों ने पहले चोरी हुए शोरूम से से 50 मीटर पर बने एक और कार शोरूम से 9 लाख रुपये चुरा लिए. सारा कैश मेज की दराज में रखा था और एक लोहे की अलमारी के पास से यह मेज सटी थी. सूचना मिलते ही महाराजपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए.
कानपुर में एक और कार शोरूम से 9 लाख रुपये चोरी - crime news of kanpur
कानपुर में एक और कार शोरूम से लाखों रुपये चोरी हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. इसके पहले भी कार शोरूम से 59 लाख चोरी हुए थे, जिसका खुलासा पुलिस ने हाल ही में किया है.
थाना प्रभारी अभिषेक शुक्ला ने बताया कि जिस तरह चोरी हुई, उससे साफ लग रहा है कि आसपास के ही किसी ने वारदात को अंजाम दिया है. जिस तरह कार शोरूम चोरी का खुलासा हुआ, उससे कहीं न कहीं युवा ये भांप गए हैं कि कार शोरूम में कैश रखी रहती है. पुलिस की पड़ताल में शोरूम प्रबंधन की लापरवाही भी सामने आई है.
लूट और चोरी की घटनाओं को रोकना बड़ी चुनौती:शहर के महाराजपुर थाना क्षेत्र की पुलिस के लिए लूट व चोरी की घटनाओं को रोकना बड़ी चुनौती है. इसका एक बड़ा कारण है, थाने के आसपास काफी बड़ी एरिया में आबादी का न होना. साथ ही, थाने के आसपास दूर-दूर तक गांव हैं, जहां अपराध करके युवा फरार हो जाते हैं. इसके अलावा, यहां के युवा शोरूम, औद्योगिक इकाईयों में आने वालों की रेकी भी करते हैं. इसके बाद माहौल ठीक देखकर वारदात को अंजाम देते हैं.
इसे भी पढ़ें-कार शोरूम से 59 लाख रुपये चुराने वाले शातिर गिरफ्तार, अय्याशी में खर्च किए पैसे