कानपुर साउथ एडीसीपी अंकिता शर्मा ने दी जानकारी. कानपुर:आपने चोरी से जुडे़ ऐसे कई मामले सुने होंगे. जिसमें चोर चोरी किए गए पैसों को खर्च कर देते हैं या फिर उन पैसों का आधा हिस्सा भगवान के नाम पर खर्च कर देते हैं. लेकिन कानपुर साउथ की नौबस्ता थाना पुलिस व सर्विलांस टीम ने ऐसे शातिर चोर को गिरफ्तार किया है, जो चोरी करके अपना आलिशान मकान बनवा रहा था. इसी के साथ पुलिस ने उस ज्वैलर्स को भी गिरफ्तार किया है, जहां आरोपी चोरी के आभूषण बेचता था.
मुखबिर की सूचना पर पुलिस को मिली सफलताःकानपुर साउथ जोन में लगातार हो रही चोरियों को देखते हुए थाना नौबस्ता पुलिस चेकिंग अभियान चला रही थी. इस दौरान मुखबरी से सूचना मिली कि जिस आरोपी और मोटरसाइकिल की पुलिस तलाश कर रही है, वह तात्या टोपे नगर मोड़ के पास हाईवे के किनारे मौजूद है. पुलिस को यह भी जानकारी मिली कि आरोपी के साथ चोरी का मामल खरीदने वाला सुनार भी साथ में हैं. मौके पर पहुंचकर नौबस्ता पुलिस ने चोरी विक्रम उर्फ विक्की और सुनार सुरेश को गिरफ्तार कर लिया.
एक साल पहले सीएमओ के घर में की थी बड़ी चोरीःपुलिस ने दोनों गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की तो विक्रम उर्फ विक्की ने बताया कि साल 2022 में उसने ही अपने साथियों के साथ मिलकर सीएमओ के घर चोरी की थी. इसके बाद चोरी के आभूषण सुरेश सुंदर नाम के सुनार को 15 लाख में बेच दिए थे. इन पैसों से जो उसका हिस्सा था, उसे अपने भवन के निर्माण में खर्च कर दिया. भवन का निर्माण कार्य अभी भी चल रहा है. इसके साथ ही चोर विक्रम ने बताया कि वह रात को मोटरसाइकिल से जाकर घरों में चोरी करते थे. चोरी के दौरान जो भी सामान और जेवरात मिलते थे, उसे वह सुरेश सुनार को बेच देते थे. पिछले करीब 4 साल से वह सुरेश सुनार को चोरी के जेवरात बेच रहा है.
चार लाख रुपये और आभूषण बरामद
एडीसीपी साउथ अंकिता शर्मा ने बताया कि नौबस्ता पुलिस ने एक विक्रम नाम के चोर को गिरफ्तार किया है. यह पहले भी क्षेत्र में कई चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुका है. नवंबर 2022 में भी विक्रम ने बहुत बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया था. यह तीन लोगों का गैंग है. जिसमें विक्रम, आशीष सोनकर और सैंकी शामिल है. इसमें आशीष सोनकर और सैंकी अभी फरार चल रहे हैं. जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है. उन्होंने बताया कि विक्रम जिस ज्वैलर्स को चोरी किए गए जेवरात बेचता था. उसे भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, पकड़े गए आरोपी के पास से चार लाख रुपए और आभूषण बरामद किए है. फिलहाल, इस मामले में पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है.
यह भी पढ़ें: Kanpur News: जैन मंदिर से लाखों रुपये के मुकुट और कलश हुए थे चोरी, 3 चोर सामान के साथ गिरफ्तार
यह भी पढ़ें:Watch: चोरी कर भाग रहे युवक की लोगों ने की पिटाई, फिर पेड़ से बांधकर दी तालिबानी सजा