कानपुर: जनपद के कलेक्टरगंज थाना क्षेत्र स्थित जैन मंदिर में चोरों ने 29 सितंबर को चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. यहां चोरों ने मंदिर से लाखों रुपये और मंदिर के जेवर लेकर फरार हो गए थे. मंदिर प्रबंधन की तहरीर पर पुलिस मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से जांच पड़ताल कर रही थी. पुलिस ने इस मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की है.
कलेक्टरगंज थाना क्षेत्र के सिरकी माहौल चौकी क्षेत्र में एक जैन मंदिर है. 29 सितंबर को मंदिर प्रबंधन द्वारा पुलिस को सूचना दी गई कि बीती रात मंदिर में एक बड़ी चोरी हुई है. जिसमें चोरों ने भगवान के मुकुट, कलश और बहुत सारे आभूषण चोरी कर लिए हैं. मंदिर प्रबंधन के मुताबिक लगभग 5 से 6 लाख रुपये की चोरी पुलिस को बताई गई थी. मंदिर प्रबंधन की तहरीर पर पुलिस मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से जांच पड़ताल कर रही थी. सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से पुलिस ने 3 आरोपियों की पहचान कर रविवार को गिरफ्तार कर लिया. इसके साथ ही उनके पास से चोरी के सामान भी बरामद कर लिया गया.