कानपुर:कर्नलगंज थाना क्षेत्र में करीब एक हफ्ता पहले शनिवार सुबह एक युवक का शव पुलिस को तीन अलग-अलग बोरियों में मिला था. सैकड़ों की संख्या में सीसीटीवी फुटेज देखने, लोगों से पूछताछ करने, मोबाइल नंबरों को खंगालने और मुखबिरों से बात करने के बाद भी इस रहस्यमय हत्याकांड का खुलासा करने में पुलिस के हाथ खाली हैं. कर्नलगंज पुलिस के कर्मी इसलिए भी हैरान हैं कि मृतक की शिनाख्त करने वाला कोई नहीं आ रहा है.
थाना पुलिस ने डीसीआरबी, एनसीआरबी समेत शहर के सभी थानों में युवक की जानकारी भेजी है, लेकिन कोई सूचना नहीं मिल रही. अब, पुलिस कानपुर के आसपास अन्य जिलों में संपर्क कर रही है. इस युवक का शव, कानपुर पुलिस के लिए बहुत बड़ी चुनौती बन गया है.
सिर में चोट के निशान: कर्नलगंज एसीपी मो.अकमल खां ने बताया कि युवक का शव जिस तरह से बरामद हुआ था, तब पुलिस कई एंगलों पर जांच कर रही थी. हालांकि, पीएम रिपोर्ट में युवक के सिर पर केवल एक निशान मिला है. इससे साफ है कि युवक के सिर पर गहरा प्रहार किया गया. उसके बाद शव को ठिकाने के लिए टुकड़े-टुकड़े किए गए. अब अगर इस मामले में प्रापर्टी विवाद होता तो निश्चित तौर पर कोई थाने में आकर शिकायत करता. हालांकि, अब पुलिस आशनाई व शराब पीकर हुए विवाद के एंगल पर जांच कर रही है. मगर, पुलिस तभी कोई ठोस दावा कर सकती है जब मजबूत साक्ष्य हाथ लग जाए.