उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर में विस्फोट: जिस किचन में रखा था बारूद, वह छह माह से था बंद - कानपुर की न्यूज

कानपुर के कल्याणपुर के जिस घर में दो दिन पहले विस्फोट हुआ था, उसे लेकर नया खुलासा हुआ है. चलिए जानते हैं इस बारे में.

etv bharat
etv bharat

By

Published : Aug 9, 2023, 10:03 AM IST

Updated : Aug 9, 2023, 10:09 AM IST

कानपुर: शहर के कल्याणपुर स्थित गौतम विहार में आयकर अधिकारी के घर पर दो दिनों पहले हुए विस्फोट मामले में एटीएस व इंटेलीजेंस के अफसर सक्रिय हो गए हैं. विस्फोटक कहां से आया, कितने दिनों पहले वह बोरी घर में पहुंची जिसमें विस्फोट हुआ? इस तरह के तमाम अन्य सवालों के जवाब तलाशने के लिए अफसरों की टीम ने घर की तलाशी ली. इसके अलावा घर के आसपास स्थानों पर भी जांच की गई.

एटीएस व इंटेलीजेंस की टीम ने घर के पास से कई साक्ष्य भी जुटाए हैं जिनकी जांच जारी रहेगी. वहीं, विस्फोट के बाद से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है. कल्याणपुर थाना पुलिस ने आयकर अधिकारी से थाने में भी घंटों पूछताछ की. अफसर ने बताया कि जिस किचन में विस्फोट हुआ, वह पिछले छह माह से बंद था. मौजूदा समय में किचन किराएदार के कर्मचारी की देखरेख में था. वहीं, आयकर अधिकारी ने किराएदार की पूरी जानकारी दस्तावेजों के साथ पुलिस को सौंप दी. पुलिस ने बताया कि आयकर अधिकारी लखनऊ में तैनात हैं और उन्होंने अपना नाम प्रेम सिंह बताया है. पुलिस प्रेम सिंह व उनके बेटे लकी से लगातार पूछताछ कर रही है.


अवैध दवाओं का कारोबार भी होता था: आयकर अधिकारी प्रेम सिंह ने पुलिस को बताया कि पिछले साल उनके घर पर डिप्टी सीएमओ ने जांच के लिए छापा मारा था. तब उन्हें पता चला था कि दो युवक जो उनके घर पर बतौर किराएदार रह रहे थे. वह दवाओं का अवैध कारोबार करते थे. ऐसे में आयकर अधिकारी ने फौरन ही युवकों से घर खाली करवा लिया था फिर आयकर अधिकारी ने खाद्य मसाले की पैकेजिंग का काम करने वाले मनीष त्रिवेदी को किराए पर रखा था. मनीष का ही कर्मी चौबेपुर निवासी धीरेंद्र शुक्ला, किचन की देखरेख करता था.

कल्याणपुर थाना पुलिस ने इस मामले में खुद वादी बनकर अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है. थाना प्रभारी धनंजय पांडेय ने कहा, कि जांच पूरी होने के बाद जो दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेजेंगे.

ये भी पढ़ेंः राष्ट्रीय लोक दल ने समाजवादी पार्टी से की 12 लोकसभा सीटों की डिमांड, पशोपेश में सपा मुखिया

ये भी पढ़ेंः अब दुनिया में आगरा के लेदर फुटवियर का बजेगा डंका, मिला जीआई टैग

Last Updated : Aug 9, 2023, 10:09 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details