उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Kanpur News: भजनलाल इंस्टीट्यूट के शिक्षक को छात्र ने मारी गोली, टीचर और एक छात्रा घायल - छात्र ने शिक्षक को मारी गोली

शहर के भजनलाल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन (Bhajanlal Group of Institution) में क्लास में पढ़ाने जा रहे शिक्षक को दो छात्र गोली मारकर फरार हो गए. इस गोलीबारी में छर्रा लगने से शिक्षक और एक छात्रा घायल हो गए. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है

1
1

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 27, 2023, 12:16 PM IST

Updated : Oct 27, 2023, 3:12 PM IST

डीसीपी वेस्ट विजय ढुल ने बताया.

कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर से शुक्रवार को एक हैरान करने वाली वारदात सामने आई है. यहां चौबेपुर थाना क्षेत्र में संचालित एक इंस्टिट्यूट में छात्रों ने अपने ही शिक्षक को गोली मार दी. इस दौरान पास रही एक छात्रा को भी गोली के कुछ छर्रे लग गए. गोली मारने के बाद आरोपी छात्र मौके से फरार हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल शिक्षक और छात्रा को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां दोनों की हालत स्थिर बनी हुई है. पुलिस कमिश्नर ने मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया.

पूरा मामला चौबेपुर थाना क्षेत्र के भजन लाल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन का है. यहां शुक्रवार की सुबह 10 बजे शिक्षक विकास तिवारी अपने क्लास में प्रवेश कर रहे थे. इसी दौरान दो छात्रों ने शिक्षक विकास तिवारी पर फायर झोंक दिया. यहां छर्रा लगने से शिक्षक और एक हाईस्कूल की छात्रा आकांक्षा शुक्ला गंभीर रूप से घायल हो गई. दोनों इसी इंस्टिट्यूट के हाईस्कूल के छात्र बताये जा रहे हैं.

डीसीपी वेस्ट विजय ढुल ने बताया कि भजनलाल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में विकास तिवारी नाम के शिक्षक को दो छात्रों ने गोली मार दी.जहां गोली के छर्रे से शिक्षक और एक छात्रा घायल हुए हैं. दोनों का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. शिक्षक ने 2 छात्रों के खिलाफ तहरीर दी है. जल्द ही दोनों छात्रों को हिरासत में लेकर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. वहीं घटना के बाद कानपुर पुलिस कमिश्नर आरके स्वर्णकार मौके पर पहुंचे. उन्होंने पूरी घटना की जानकारी ली.

यह भी पढ़ें- Watch Video : शिक्षक को गोली मारकर छात्रों ने बनाई रील, पुलिस ने दो पर की कार्रवाई

यह भी पढ़ें- कन्नौज में जमीन के विवाद में शिक्षक को मारी गोली, घर के बाहर लगा रहा था झाड़ू

Last Updated : Oct 27, 2023, 3:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details