उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मां से मजाक करने पर बेटे ने कर ली आत्महत्या, महिला बाजार से लौटी तो कमरे में मिला शव - कानपुर में बच्चे ने की आत्महत्या

कानपुर में एक दिल को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है. एक 5वीं क्लास के बच्चे ने आत्महत्या कर (Student Suicide in Kanpur) ली. उसने यह कदम केवल इसलिए उठाया कि उसकी मां से गांव के एक शख्स ने मजाक कर दिया था.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 16, 2023, 9:45 PM IST

कानपुर:कभी-कभी गुस्से में बच्चे ऐसा कदम उठा लेते हैं, जो मां बाप सोच भी नहीं सकते हैं. इसी तरह का मामला कानपुर के सचेंडी थाना क्षेत्र में शुक्रवार शाम को सामने आया. यहां गांव में एक शख्स ने एक पांचवीं क्लास में पढ़ने वाले बच्चे की मां से मजाक कर दिया. यह बात उसको इतनी बुरी लगी कि उसने आत्महत्या कर ली.

सचेंडी थाना क्षेत्र के प्रतापपुर नगर में 11 वर्षीय छात्र के सुसाइड करने की वजह जिसने भी सुनी, वह हैरान रह गया. कारण मात्र इतना था कि उसकी मां से गांव की महिलाओं के सामने एक शख्स ने मजाक कर दिया था. बच्चा इस बात से नाराज हो गया. वह काफी देर तक रोता रहा. मां और बुआ ने काफी समझाया. लेकिन, वह रोता रहा. उसके मन में यह बात ऐसी बैठी कि उसने खौफनाक कदम उठा लिया. बच्चे ने घर में ही आत्महत्या कर ली.

जानकारी के अनुसार, यह घटना कानपुर इलाके में भौती के पास प्रतापपुर नगर की है. यहां के रहने वाले राधेश्याम के तीन बेटे हैं. उनमें से यह बेटा पांचवीं क्लास में पढ़ता था. इसकी उम्र लगभग 11 साल थी. वह हमेशा अपनी मां के करीब रहता था. उसकी मां से कोई भी बाहरी व्यक्ति बात करे, यह उसे बर्दाश्त नहीं होता था. शुक्रवार को उसकी मां मोहल्ले की महिलाओं के साथ बैठी थी. इस दौरान मोहल्ले के एक शख्स ने भाभी बोलते हुए मजाक कर दिया. यह बात महिला के बेटे को इतनी बुरी लग गई कि उसने मां से झगड़ा शुरू कर दिया कि तुमसे वह मजाक क्यों कर रहा है.

मां से मजाक की बात उसके दिल में इस कदर उतर गई कि उसने आत्महत्या करने की सोच ली. जब शाम को महिला बाजार कुछ काम से गई तो बच्चे ने आत्महत्या कर ली. महिला जब बाजार से लौटी तो उसको बेटे का कमरे में शव मिला. आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

यह भी पढ़ें:मेरठ में BTech छात्र ने किया सुसाइड, साथी बोले- कॉलेज प्रबंध फीस के लिए कर रहे थे प्रताड़ित

यह भी पढ़ें:बकरी चराने गई साढ़े चार साल की मासूम के साथ दरिंदगी, आरोपी गिरफ्तार


ABOUT THE AUTHOR

...view details