कानपुर:उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक धार्मिक स्थल से देवी-देवताओं की मूर्तियां खंडित करने का मामला सामने आया है. मंदिर से मूर्तियां खंडित होने की सूचना पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने धार्मिक स्थल से खंडित मूर्तियां हटवाकर नई मूर्तियां स्थापित कराने का आश्वासन देकर ग्रामीणों को शांत कराया.
पूरा मामला बिल्हौर थाना क्षेत्र के गढ़ी गांव का है. यहां गांव से लगभग 500 मीटर की दूरी पर पूर्व ग्राम प्रधान नितिन कटियार के खेत में 40 वर्ष पुराना एक मंदिर है. 2019 में पूर्व प्रधान द्वारा ग्रामीणों के सहयोग से मंदिर में भगवान शंकर, मां काली और नंदी की प्रतिमा स्थापित कराई गई थी. प्रतिदिन की तरह गुरुवार की सुबह पूर्व प्रधान की मां नन्हीं देवी मंदिर की सफाई करने पहुंची थी. मंदिर में खंडित प्रतिमाओं को देखकर उन्होंने मामले की जानकारी परिजनों को दी. मंदिर में मूर्तियों के खंडित होने के सूचना पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. मूर्तियां खंडित देख ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया. सूचना पर एसीपी आईपी सिंह, बिल्हौर कोतवाल सुरेंद्र सिंह और ककवन थाना प्रभारी बृजमोहन सिंह भारी पुलिस बल के साथ गांव पहुंच गए. पुलिस आक्रोशित ग्रामीणों को नई मूर्तियां स्थापित करने का आश्वासन देकर शांत कराया. इसके साथ ही ग्रामीणों को पुलिसकर्मियों के साथ नई मूर्तियां मंदिर में लाने के लिए भेज दिया.