कानपुर:जिले के बिल्हौर थाना क्षेत्र में रविवार को भीषण सड़क हादसा हो गया. आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर एक बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई, जिससे बस में सवार 17 यात्री घायल हो गए. हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए एम्बुलेंस से बिल्हौर सीएचसी पहुंचाया. इनमें तीन की हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद कानपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.
दरअसल, रविवार सुबह दिल्ली से एक प्राइवेट बस सवारियां को लेकर लखनऊ आ रही थी. आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे बस चालक को झपकी आ गई और तेज रफ्तार बस अनियंत्रित हुई बस खाई में गिरी गई. एसओ अरौल प्रेमचंद्र कन्नोजिया ने बताया कि दुर्घटना की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और सभी घायलों को अस्पताल भर्ती कराया. हादसे में 17 लोग घायल है, जिसमे 3 लोगों को गंभीर चोटें आई है. इन्हें प्राथमिक उपचार के बाद बिल्हौर सीएचसी से जिला अस्पताल कानपुर रेफर किया गया है. हादसा चालक के झपकी आने से होने की वजह सामने आई है. फिलहाल जांच की जा रही है, जो भी तथ्य निकलकर सामने आएंगे, उस आधार पर कार्रवाई की जाएगी.