कानपुर: छत्रपति शाहू जी महाराज विवि से पढ़ाई करने वाले छात्रों के लिए विवि कैम्पस से एक अच्छी खबर सामने आई है। अब विवि के छात्रों को वहां के फैकल्टी मेम्बर्स पढ़ाएंगे ही, साथ में रूस के शिक्षक भी उनका ज्ञान बढ़ाएंगे. दरअसल, सीएसजेएमयू व रूस की पेंजा स्टेट यूनिवर्सिटी के बीच करार हुआ है.
सीएसजेएमयू के छात्रों को मिलेगा लाभ, सीएसजेएमयू के कुलपति, प्रोफेसर विनय कुमार पाठक ने कहा कि भारत और रूस के ऐतिहासिक संबंध कई साल पुराने हैं. उन्होंने कहा जो करार हुआ है, उसके माध्यम से छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय और पेन्जा विश्वविद्यालय दोनों ही संस्थान के विशेषज्ञ अब एक साथ मिलकर शिक्षकों-शोधार्थियों, छात्रों एवं समाज के लिए अनेकों उपलब्धियां हासिल करेंगे.
साथ ही, दोनों विश्वविद्यालय एक दूसरे के साथ भविष्य में भी इसी प्रकार से शैक्षणिक एवं अनुसंधान के दूसरे क्षेत्रों में मजबूती से कार्य करते रहेंगे. करार के दौरान प्रतिकुलपति प्रो.सुधीर अवस्थी, कुलसचिव डा.अनिल यादव, डा.सुधांशु पांड्या, डा.विशाल शर्मा समेत कई अन्य फैकल्टी मेम्बर उपस्थित रहे.
इस करार को लेकर पेन्जा स्टेट यूनिवर्सिटी रूस के प्रोफेसर सरगेई वसीन ने कहा भारत और रूस दो बहुत अच्छे मित्र हैं, और अब यह मित्रता हमारे विश्वविद्यालय के बीच में भी हो रही है, जिसका फायदा आने वाले समय में दोनों विश्वविद्यालयों के लोगों को होगा. कोशिश होगी कि करार के तहत दोनों ही विवि द्वारा अधिक से अधिक शोध कार्य किए जाएं. हम छात्रों को किताबी ज्ञान से ज्यादा प्रायोगिक ज्ञान दे सकें इसके लिए लैबोरेट्री वर्क पर हमारा फोकस रहेगा. उन शोध कार्यों को बढ़ावा दिया जाएगा, जिसका लाभ एक आम आदमी को मिल सके.
इस पूरे मामले को लेकर विवि के मीडिया प्रभारी डा.विशाल शर्मा ने बताया कि विवि व पेंजा स्टेट यूनिवर्सिटी के साथ पहली बार अंतरराष्ट्रीय स्तर की कार्यशाला भी शुरू हो गई है. इसमें कई मुद्दों पर विषय विशेषज्ञ अपनी बात रखेंगे. पैनल डिस्कशन समेत कई अन्य कार्यक्रम अलग-अलग सत्रों में आयोजित किए जाएंगे.
ये भी पढ़ेंः CSJMU Convocation: छात्राओं के नाम होगा CSJMU का हर उच्च पदक
ये भी पढ़ेंः CSJMU Convocation: राज्यपाल ने विद्यार्थियों से कहा, शिक्षा से सेवा और सेवा से करें समाज का उत्थान