उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मारपीट और तोड़फोड़ का वीडियो वायरल होते ही हरकत में आई पुलिस, एक आरोपी गिरफ्तार, बाकी की तलाश - कानपुर कल्याणपुर थाना क्षेत्र

कानपुर में दो दिन पहले मारपीट और गाड़ी में तोड़फोड़ का वीडियो वायरल (video viral) होने के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार (accused arrested) कर लिया है. पुलिस इस मामले में अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 13, 2023, 3:45 PM IST

कानपुर में मारपीट का मामला.

कानपुर: दो दिन पहले मारपीट की एक घटना का वीडियो वायरल होते ही पुलिस सक्रिय हो गई और इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. बाकी की तलाश की जा रही है. हालांकि ईटीवी भारत वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता.

एडीसीपी पश्चिम ने मामले का संज्ञान लेकर कराई जांच

एडीसीपी पश्चिम आकाश पटेल ने जब इस मामले का संज्ञान लेकर वीडियो की जांच कराई तो सामने आया कि कल्याणपुर थाना क्षेत्र में विनायकपुर सोसाइटी के पास सूरज ठाकुर और अखिलेश ठाकुर के साथियों के बीच शराब के नशे में विवाद हुआ था. जिसमें सूरज ठाकुर की ओर से तहरीर दी गई थी कि अखिलेश और उसके साथियों ने मोहल्ले में गाली-गलौज करते हुए गाड़ियां तोड़ दीं. वहीं क्षेत्र के लोगों का यह भी कहना था कि दबंगों ने विवाद के दौरान फायरिंग भी की. पुलिस ने वीडियो की गतिविधियों और तहरीर के आधार पर अखिलेश के साथी गोकुल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. जबकि कई अन्य आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें दबोचने के लिए दबिशें दी जा रही है.

हाथ जोड़ आरोपी बोला अब कभी नहीं करेंगे अपराध

कानपुर के कल्याणपुर थाना क्षेत्र मारपीय और तोड़फोड़ के मामले में आरोपी गोकुल ने गिरफ्तार किए जाने के बाद माफी मांगी है. हाथ जोड़कर कहा कि वह कभी अपराध नहीं करेगा. इस मामले में बाकी फरार आरोपियों के बारे में पुलिस छानबीन कर रही है. एडीसीपी पश्चिम आकाश पटेल का कहना है कि फायरिंग जैसी कोई घटना सामने नहीं आई है. गाड़ी में तोड़फोड़ की गई है. वीडियो की जांच कराई गई है. आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी है.

यह भी पढ़ें : कानपुर देहात में पटाखे के विस्फोट से एक बच्चे की मौत, छह घायल

यह भी पढ़ें : अजमेर जा रहे परिवार की कार झपकी लगने पर पलटी, एक की मौत सात घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details