उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जिसके पास थी रखवाली की जिम्मेदारी उसी ने घर में करा दी चोरी, चार गिरफ्तार - काकादेव में हुए चोरी का खुलासा

काकादेव इलाके में बेकरी मालिक के घर लाखों की चोरी हुई थी. लाखों की इस चोरी की घटना का काकादेव पुलिस ने खुलासा कर दिया है.

कानपुर में चोरी.
कानपुर में चोरी.

By

Published : Jun 8, 2023, 8:42 PM IST

कानपुर :काकादेव इलाके में बेकरी मालिक के घर हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से चोरी के सामान भी बरामद किए गए हैं. जिसके पास घर की रखवाली की जिम्मेदारी थी उसी ने साजिश रचकर चोरी कराई थी. लाखों की इस चोरी की घटना का काकादेव पुलिस ने खुलासा कर दिया है. सीसीटीवी में कैद और चोरी की वारदात का मास्टरमाइंड कोई और नहीं बल्कि बेकरी कारोबारी का ड्राइवर ही था.

डीसीपी सेंट्रल प्रमोद कुमार ने बताया कि बुधवार को काकादेव थाना क्षेत्र में रहने वाले बेकरी मालिक जयकिशन तहिलरमानी ने अपने घर में चोरी होने की सूचना काकादेव पुलिस को दी थी. उन्होंने बताया कि चोरी वाले दिन वह शहर से बाहर अपनी पत्नी के साथ गए थे. घर पर केवल उनका बेटा था. अलमारी से लगभग 10 लाख का सामान चोरी किया गया था.

जानकारी के बाद पुलिस जांच में जुट गई. मकान में ही लगे सीसीटीवी कैमरे में 02 संदिग्ध दिखाई दिए. उन्होंने गमछा से अपना मुंह ढंक रखा था. पता चला कि जयकिशन के ड्राइवर के साथ इस हुलिया के लोग एक दो बार देखे गए हैं. बाद में ड्राइवर राहुल गुप्ता के संबंध में जानकारी की गई. वह चंद्र नगर रावतपुर गांव थाना रावतपुर कानपुर नगर का रहने वाला है. उसका आपराधिक इतिहास भी है.

जयकिशन को भी अपने ड्राइवर पर शक था. मकान मालिक की गैर मौजूदगी में ड्राइवर ही घर की देखरेख करता था. ड्राइवर को बुलाकर पूछताछ की गई तो पाया गया कि उसने घटना वाले दिन के अपने मोबाइल से सभी कॉल डिलीट कर रखा है. कड़ाई से पूछताछ करने पर ड्राइवर राहुल ने चोरी की घटना स्वीकार कर ली. अपने नकाबपोश साथियों की पहचान विमल दिवाकर उर्फ हनी रवैल, सिद्धार्थ कुशवाहा और सचिन के रूप में की. बताया कि वे हमारे मिलने वाले हैं. मकान में एक से 2 साल से ड्राइवर की नौकरी कर रहा हूं. 5 दिन पहले जब जयकिशन तहिलरामानी कहीं चले गए थे, मालकिन भी साथ गई थी. इस दौरान चोरी की योजना बनाई.

साथियों को घर के आगे-पीछे आने-जाने वाले रास्तों को दिखाया था. यह भी बताया दिया की खिड़की में लोहे की ग्रिल नहीं लगी है, केवल शीशा और लोहे की पतली जाली लगी है. साथियों को योजना के बारे में बताकर मैं बेफिक्र हो गया था. रोज की तरह मैं अपनी ड्यूटी पर आ गया था ताकि किसी को कोई शक ना हो. चोरी में शामिल सिद्धार्थ कुशवाहा, विमल दिवाकर, सचिन वर्मा को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

यह भी पढ़ें :कानपुर में गला दबाकर युवक की हत्या, प्राइवेट पार्ट भी काटा

ABOUT THE AUTHOR

...view details