कानपुर: नौबस्ता थाना क्षेत्र में पीट-पीटकर युवक की हत्या का मंगलवार को पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस टीम ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. आरोपियों ने प्लास्टिक पाइप से दोस्त की हत्या (murdered with plastic pipe) पुराने विवाद में की थी. हत्या के बाद आरोपी शव को टीन बॉक्स में बंद कर ठिकाने लगाने की फिराक में थे. पुलिस ने बोरे में भरा हुआ शव बरामद कर लिया गया है.
बोरे में छिपा रखा था शवःएडीसीपी साउथ अंकिता शर्मा ने बताया कि पुलिस ने रामनारायण के एक साथी रंजीत को मुखबिर की सूचना से गिरफ्तार कर लिया है. उसके बाद पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो रंजीत ने बताया कि रामनारायण की उसने शिवम वाल्मीकि, गोविंद तिवारी और सुशील कुमार शुक्ला के साथ मिलकर हत्या की घटना को अंजाम दिया है. रंजीत ने पुलिस को बताया कि शव को सुशील ने घर के ऊपरी पोर्शन पर छिपा रखा है. शव को ठिकाने लगाने के लिए सुशील, शिवम वाल्मीकि और गोविंद तिवारी का इंतजार कर रहा है. इसके बाद नौबस्ता पुलिस रंजीत को लेकर सुशील के घर पहुंची और ऊपरी मंजिल से रामनारायण के शव को मौके से बरामद कर लिया.
इसे भी पढ़े-Young Man Murder In Kanpur: सनकी भाई ने अपने छोटे भाई की गोली मारकर हत्या कर दी
पहले शराब पिलाई फिर पीट-पीटकर दोस्तों ने कर दी युवक की हत्या, 7 महीने पहले हुए विवाद का लिया बदला - प्लास्टिक पाइप से दोस्त की हत्या
कानपुर में कुछ युवकों का आपस में शराब को लेकर (Murder in Kanpur) 7 महीने पहले विवाद हुआ था. आरोपियों ने इस विवाद के चलते युवक की हत्या कर दी. आरोपी शव को ठिकाने लगाने की फिराक में थे, लेकिन पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Sep 26, 2023, 7:11 PM IST
पहले शराब पिलाई फिर की हत्याःएडीसीपी साउथ अंकिता शर्मा ने बताया कि 24 सितंबर की शाम को सुशील शुक्ला, रंजीत तिवारी और शिवम रामनारायण को विजय नगर से अपने साथ ले गए थे. जब रामनारायण सुबह तक अपने घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने रंजीत से सुबह रामनारायण के बारे में पूछा. इसपर रंजीत ने बताया कि रात में सुशील शुक्ला के घर में वह लोग शराब पी रहे थे, इस दौरान वहां झगड़ा हो गया. इसलिए, मैं सबको छोड़कर चला आया था. मुझे नहीं पता कि रामनारायण कहां है. इसके बाद जब परिजन रंजीत को लेकर सुशील के घर पहुंचे तो इन लोगों को वहां से भगा दिया. इसके बाद रामनारायण का परिवार नौबस्ता थाने पहुंचा और शिकायत की. इसके बाद पुलिस ने रंजीत को गिरफ्तार कर पूरे मामले का खुलासा किया. एडीसीपी अंकिता ने बताया कि 7 महीने पहले शराब को लेकर सुशील, रामनारायण और रंजीत का आपस में झगड़ा हुआ था. तब से सुशील बदला लेने की फिराक में था. इसलिए, उसने रंजीत के साथ मिलकर रामनारायण को पहले शराब पिलाई और उसके बाद वही पीट-पीट कर चारों दोस्तों ने मिलकर उसकी हत्या कर दी. आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
यह भी पढ़े-प्रेम प्रसंग में आगरा के युवक की हत्या कर शव कपास के खेत में फेंका