कानपुर: डिजीटल दुनिया के इस दौर में युवा सोशल मीडिया प्लेटफार्म की मदद से पहले एक दूसरे से जुड़ जाते हैं और फिर बहुत कम समय में ही बिना एक दूसरे को पहचाने ही प्यार और शादी करने तक की बातें करने लगते हैं. हालांकि, इस तरह के अधिकतर मामलों में युवाओं को जोखिमों का ही सामना करना पड़ता है. ऐसा ही एक मामला शहर के कल्याणपुर थाना क्षेत्र से सामने आया है. जहां युवकों को हनी ट्रैप में फंसाकर ब्लैकमेल करने वाली 2 महिलाओं समेत 5 अन्य पर मामला दर्ज किया गया है.
कल्याणपुर थाना प्रभारी धनंजय पांडेय ने मंगलवार को बताया कि, कल्याणपुर निवासी अर्चना सिंह के बेटे मोहित ने बीते दिनों एक शिकायत दर्ज कराई थी. आरोप था कि लखनऊ निवासी प्राची से उनकी फेसबुक पर दोस्ती हुई थी. दोस्ती के बाद दोनों एक दूसरे से मिलने लगे. दोस्ती के कुछ ही दिनों बाद प्राची ने मोहित पर शादी का दबाव बनाने लगी. जब मोहित को पता चला कि प्राची शादीशुदा है, तो इस बात से नाराज होकर प्राची ने मोहित पर दुष्कर्म का आरोप लगाकर फंसाने की धमकी देने लगी. इसके एवज में प्राची ने मोहित से 10 लाख रुपये की मांग की. बात नहीं मानने पर प्राची ने कोर्ट से मोहित के ऊपर मुकदमा दर्ज कराने का प्रयास करने लगी. हालांकि उससे पहले ही पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर आख्या कोर्ट को सौंप दी थी. इससे मोहित और उसके परिवार को राहत मिल गई. इस मामले में प्राची समेत एक महिला और रामकृपाल, पंकज और उपेंद्र यादव के खिलाफ मुकदमा किया गया है.
युवक ने बताया पूरा मामला
एक दिन मोहित कल्याणपुर थाने में मौजूद था. इसी दौरान पनकी निवासी एक युवक थाने पहुंचकर मोहित को बताया कि प्राची उसे भी फंसाई थी. इसके लिए उसे प्राची को रुपये तक देने पड़े थे. इसके बाद मोहित प्राची के पति विष्णु से मुलाकात की. जहां विष्णु ने भी उसे बताया कि प्राची ने उससे जबरन शादी की है.