कानपुर: बिल्हौर में एक परिवार ने दूसरे समुदाय के युवक पर किशोरी को बहला-फुसलाकर ले जाने का आरोप लगाया था. बताया था कि किशोरी घर से नकदी और जेवरात भी लेकर गई है. परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की. जांच में चौंकाने वाली सच्चाई सामने आई. किशोरी के परिजनों के बदलते बयानों पर पुलिस को शक होने लगा. इस पर पुलिस ने उनके ही घर की तलाशी ली तो किशोरी बरामद हो गई. पता चला कि मामले में दूसरों को फंसाने के लिए यह साजिश रची गई थी. वहीं मामले में क्षेत्रीय विधायक राहुल बच्चा सोनकर का एक वीडियो भी सामने आया है. इसमें वह पुलिस हिरासत में मौजूद आरोपियों को धमकाते नजर आ रहे हैं.
10 लोगों पर दर्ज हुआ था मुकदमा :मामला बिल्हौर कस्बे का है. यहां की एक गांव की 14 साल की किशोरी गायब हो गई थी. मंगलवार रात दो बजे से उसका पता नहीं चल पा रहा था. परिजनों ने किदवई नगर मोहल्ला निवासी आलीशान उर्फ शाहिल पर बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाया था. किशोरी के परिजनों ने युवक के पिता मुन्ना, भाई गुफरान और उसके साथी अमजद, राजू ,परवेज , आजाद , सरताज व इरफान टुंडा पर साजिश रचने और आरोपी का सहयोग करने का आरोप लगाया था. किशोरी के परिजनों की तहरीर पर 9 नामजद व एक अज्ञात समेत 10 लोगों के खिलाफ अपहरण समेत गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था. पुलिस मामले की जांच कर रही है. किशोरी के परिजनों की भूमिका संदिग्ध मिलने पर पुलिस का शक उन पर शक गहरा गया. पुलिस ने दबिश देकर किशोरी को उसी के घर से बरामद कर लिया. किशोरी ने आरोप लगाया कि उसे बहला-फुसलाकर ले जाया गया था. इसके बाद मुख्य आरोपी आलीशान को मेडिकल व पूछताछ के बाद जेल भेज दिया.