कानपुर: नजीराबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत नेहरू नगर में रहने वाले संदीप उर्फ बंटी पांडेय की हत्या बीते दिन फतेहपुर में की गई थी. बुजुर्ग मां बेटे की हत्या का इंसाफ मांगने के लिए शनिवार को पुलिस कमिश्नरेट ऑफिस पहुंची. महिला ने भाजपा पार्षद पवन गुप्ता और उसके भाई पंकज गुप्ता समेत अन्य लोगों पर बेटे की हत्या करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने पीड़ित मां की तहरीर के आधार पर फतेहपुर में मुकदमा दर्ज कर दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
नजीराबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत नेहरू नगर निवासी शशि प्रभा पांडे (85) ने पुलिस को बताया कि उसके बेटे संदीप पांडे उर्फ बंटी की 11 जनवरी को मलवा फतेहपुर में हत्या हुई थी. बेटे की हत्या के पहले से ही जिस मकान में वह रह रही है. उसको लेकर विवाद चल रहा था. आरोप है कि उस विवाद के दौरान क्षेत्रीय पार्षद पवन गुप्ता भाई पंकज गुप्ता, दुल्हन, शिवम सिंह हर्षित सिंह,जबरदस्ती उसके मकान में घुस आए और उसके बेटे और उसके साथ मारपीट की. आरोप है कि उन्होंने इस घटना की शिकायत नजीरबाद पुलिस को भी दी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की.
कानपुर के युवक की दोस्तों ने की फतेहपुर में हत्या, भाजपा पार्षद पर लगे गंभीर आरोप
कानपुर में एक युवक की उसके दोस्तों ने (Kanpur youth murdered) मिलकर फतेहपुर में हत्या कर दी थी. हत्या में शामिल एक आरोपी भाजपा पार्षद का भाई है. मृतक की मां ने भाजपा पार्षद पर हत्या का आरोप लगाया है.
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Jan 13, 2024, 9:46 PM IST
महिला का आरोप है कि उसके पास सीसीटीवी फुटेज साक्ष्य के रूप में मौजूद है. जिसमें क्षेत्रीय पार्षद का भाई पंकज गुप्ता असलहा के साथ घर के बाहर गोली चल रहे थे. पहले से ही क्षेत्रीय पार्षद पवन गुप्ता का आपराधिक रिकार्ड रहा है. बेटे की हत्या के बाद से काफी दहशत में जी रही है. उसे डर है कि कहीं उसकी भी हत्या ना हो जाए. बुजुर्ग महिला का कहना है कि अगर पुलिस इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं करती है तो वह मुख्यमंत्री के दरबार में अपनी फरियाद लेकर जाएगी और उनसे न्याय की गुहार लगाएगी.
इसे भी पढ़े-फिरोजाबाद में बिजनेसमैन की मर्डर मिस्ट्री का 6 महीने बाद खुला राज, सगे भतीजों ने उतारा था मौत के घाट
बीजेपी पार्षद बोले जांच के आधार पर हो कार्रवाई:ईटीवी भारत ने क्षेत्रीय पार्षद पवन गुप्ता से फोन पर बातचीत की तो उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले को राजनीतिक मुद्दा बनाया जा रहा है. मैं खुद चाहता हूं कि इस मामले की उच्च स्तरीय जांच की जाए. अगर जांच के दौरान मैं दोषी पाया जाता हूं, तो मेरे खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिए.
नजीराबाद थाना प्रभारी कौशलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि घटना स्थल थाना क्षेत्र मालवा जनपद फतेहपुर से संबंधित है. मृतक के परिजनों के द्वारा तहरीर भी संबंधित थाने में दी गई है. जिसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है. मृतक के परिजनों ने स्थानीय पार्षद पवन गुप्ता के ऊपर आरोप लगाया है कि पवन गुप्ता द्वारा साजिश के तहत युवक की हत्या करवाई गई है. घटनाएं थाना क्षेत्र मालवा जनपद फतेहपुर से संबंधित है. इसकी विधिक कार्रवाई थाना मालवा से की जा रही है.
मालवा थाना प्रभारी उमेश यादव ने बताया कि बीती 11 जनवरी को संदीप पांडे अपनी कार से दो दोस्तों के साथ फतेहपुर के लिए निकला था. रास्ते में संदीप का दोस्तों के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. विवाद में संदीप की दोस्तों ने हत्या कर दी थी. पुलिस ने मृतक के परिजनों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर फतेहपुर निवासी शाहनवाज और उमेश गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस इस मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है.
यह भी पढ़े-कानपुर में बेटे ने ही दोस्त के साथ मिलकर की थी सेवादार पिता की हत्या, वजह जानकर हैरान जाएंगे आप