उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर की पति की हत्या, अब तक नहीं मिला शव - Crime News Kanpur

कानपुर में पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या (murder of husband in love affair) को अंजाम दिया था. पुलिस ने आज दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद जेल भेज दिया गया.

Etv Bharat
प्रेमी के साथ मिलकर की पति की हत्या

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 9, 2023, 4:55 PM IST

डीसीपी साउथ रविंद्र कुमार ने दी जानकारी

कानपुर: महानगर के साउथ में स्थित गुजैनी थाना क्षेत्र अंतर्गत बीती 22 सितंबर को एक शख्स की हत्या की गई थी. आरोपी ने शव को नहर में फेंक दिया था. पुलिस शव बरामद नहीं कर पाई है. फर्रूखाबाद के रहने वाले तुलाराम ने बीते दिनों गुजैनी थाने में एक तहरीर दी थी. इसमें आरोप लगाया गया था कि उनके बेटे की उसी की पत्नी और उसके आशिक ने मिलकर हत्या कर दी है. इसके बाद पुलिस ने सोमवार को दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

फर्रूखाबाद के रहने वाले संजय की शादी छिबरामऊ निवासी सुमन से हुई थी. संजय कानपुर के रावतपुर में रहता था और दादा नगर फैक्ट्री में काम करता था. इसके बाद वो काम के सिलसिले में गुड़गांव चला गया. वहीं, पत्नी सुमन ने बताया कि गुड़गांव जाने के बाद उसने उससे संपर्क तोड़ दिया और बीते तीन-चार सालों से ना तो वह कानपुर आया और ना वह उससे मिला. इसके बाद सुमन भी दादानगर की एक फैक्ट्री में काम करने जाने लगी.

इसे भी पढ़े-Kanpur में आशनाई में पत्नी ने प्रेमी से करा दी पति की हत्या, दोनों गिरफ्तार

इस फैक्ट्री में पहले से काम कर रहे राजेश की सुमन से दोस्ती हो गई. फैक्ट्री में एक साथ काम करते-करते राजेश और सुमन एक दूसरे के करीब आ गए और दोनों एक-दूसरे से प्रेम करने लगे. वहीं, संजय को सुमन और राजेश के प्रेम प्रसंग की जानकारी हुई. इसके बाद संजय ने सुमन के घर वालों से बात की और राजेश के बारे में बताया. लेकिन, सुमन के घर वालों ने संजय का साथ नहीं दिया. सुमन ने राजेश को बता दिया कि संजय को हमारे प्रेम के बारे में जानकारी हो गई है. इसके बाद सुमन और राजेश ने संजय को मारने का प्लान बनाया. राजेश ने बीती 22 सितंबर को संजय की चाकू मारकर हत्या कर दी और संजय के शव को नहर में फेंक दिया. पुलिस अब तक शव को बरामद नहीं कर पाई है.

इस पूरे मामले में डीसीपी साउथ रविंद्र कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि पत्नी सुमन ने अपने प्रेमी राजेश के साथ मिलकर पति संजय की हत्या कर दी थी. संजय के पिता ने गुजैनी थाने में तहरी दी थी. इसके बाद गुजैनी पुलिस ने महिला और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद जेल भेज दिया गया.

यह भी पढ़े-प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने पति की कराई थी हत्या, वारदात के बाद शव को दफना दिया था

ABOUT THE AUTHOR

...view details