कानपुर:उत्तर प्रदेश के कानपुर में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर गुरुवार की सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. यहां एक तेज रफ्तार ट्राला सड़क हादसे का शिकार हो गया. इस हादसे में ट्राला चालक और कंडक्टर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके साथ ही मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.
पूरा मामला अरौल थाना क्षेत्र से गुजरे लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे का है. जहां एक तेज रफ्तार ट्राला चालक को नींद की झपकी आ गई. इस दौरान अनियंत्रित होकर ट्राला एक्सप्रेसवे की बैरिकेडिंग तोड़ते हुए कई फिट नीचे गहरी खाई में गिर गया. हादसे में चालक और कंडक्टर दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने हाइड्रा मशीन की मदद से दोनों शवों को बाहर निकाला. जहां चालक की पहचान ओमप्रकाश (41) निवासी निवासी राजाराम पट्टी मथुरा के रूप में हुई. जबकि कंडक्टर की पहचान विमलेश कश्यप (25) निवासी कला थाना इटौंजा लखनऊ के रुप में हुई.