उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाइक सवार तीन युवक ट्रैक्टर ट्रॉली में घुसे, तीनों की मौत - कानपुर में हादसे में युवकों की मौत

कानपुर में रविवार को एक बाइक ट्रैक्टर ट्रॉली में पीछे से घुस गई. इससे तीनों युवकों की मौत हो गई. एक युवक की पहचान हो गई है.

कानपुर
कानपुर

By

Published : Jul 10, 2023, 2:27 PM IST

कानपुर:जिले के बिधनू थाना क्षेत्र के अन्तर्गत 3 बाइक सवार युवक खड़ी ट्रैक्टर ट्रॉली से जाकर टकरा गए. ट्रॉली में भिड़ने से बाइक सवार तीनों युवक काफी गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से तीनों युवकों को बिधनू सीएचसी में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान डॉक्टरों ने तीनों युवकों को मृत घोषित कर दिया. हादसे में मृत एक युवक की पहचान पुलिस द्वारा की जा चुकी है, जबकि दो अन्य की पहचान के लिए पुलिस प्रयास कर रही है.

पुलिस के मुताबिक, सचेंडी थाना क्षेत्र के सुजानपुर गांव निवासी अजय पासवान (24) अपने दो अन्य मित्रों के साथ रविवार को बाइक से कही गया हुआ था. रात करीब 1 बजे जब वह मित्रों के साथ लौट रहा था, तभी बिधनू थाना क्षेत्र के अन्तर्गत अचानक से उसकी बाइक एक ट्रैक्टर ट्रॉली में पीछे से जाकर टकरा गई. इससे बाइक सवार तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में एंबुलेंस की मदद से तीनों युवकों को बिधनू सीएचसी में भर्ती कराया. जहां उपचार के दौरान डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

यह भी पढ़ें:हापुड़ में तेज रफ्तार कार खंभे से टकराई, दो की मौत

बिधनू प्रभारी प्रद्दुम्न सिंह ने बताया कि रात लगभग 1 बजे एक ट्रैक्टर ट्रॉली में बाइक सवार तीन युवक पीछे से जाकर टकरा गए थे. इससे बाइक सवार तीनों युवक घायल हो गए थे. सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची थी. घायल युवकों को उपचार के लिए बिधनू सीएचसी में भर्ती कराया गया था, जहां उपचार के दौरान डॉक्टरों ने तीनों युवकों को मृत घोषित कर दिया था. मृतक एक युवक की शिनाख्त हो गई है, जबकि दो अन्य की शिनाख्त के लिए पुलिस प्रयास कर रही है.

यह भी पढ़ें:चलती ट्रेन पर पथराव, वैष्णो देवी दर्शन करने जा रहा श्रद्धालु घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details