कानपुर: कहने को मोदी-योगी सरकार में आला अफसर भ्रष्टाचार की जड़ें खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं. सरकारी कार्यालयों में अफसरों और कर्मियों की कार्यशैली में पारदर्शिता लाने के लिए सुविधाओं को ऑनलाइन किया जा रहा है. लेकिन, अब भी अफसरों से निचले स्तर के कर्मी खुलेआम और बेखौफ होकर घूस लेने और उगाही करने से बाज नहीं आ रहे हैं.
शहर के कल्याणपुर ब्लॉक में सुरार गांव के पास एक लेखपाल का वीडियो सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में लेखपाल ग्रामीणों से उनके काम कराने के नाम पर घूस लेते दिखाई दे रहा है. साथ ही लेखपाल वीडियो में कहते हुए सुनाई दे रहा है कि काम हो जाएगा. कानपुर शहर में यह कोई नया या पहला मामला नहीं है. लेकिन, लेखपाल जिस तरह से लेखपाल ग्रामीणों से रुपये लेते दिख रहा है, लोग इसे बहुत आश्चर्य के साथ देख रहे हैं. लोगों का कहना है, कि सरकारी तंत्र में भ्रष्टाचार की जड़ें इतनी गहरी हो चुकी हैं, कि उनका कुछ नहीं किया जा सकता. इस पूरे मामले का संज्ञान तहसीलदार रितेश सिंह ने लिया और कहा कि वह वीडियो की जांच पड़ताल कराएंगे. अगर वीडियो की सत्यता साबित होती है तो लेखपाल को सस्पेंड किया जाएगा.