कानपुर : शहर के साड़ी कारोबारी मनीष कनोडिया के बेटे कुशाग्र की कई माह पहले हत्या कर दी गई थी. इस चर्चित हत्याकांड में पुलिस ने फजलगंज निवासी मुख्य आरोपी प्रभात, उसकी मंगेतर रचिता और साथ देने वाले दोस्त शिवा को गिरफ्तार किया था. आरोपियों को जेल भेज दिया गया था. आरोपियों से पूछताछ के दौरान जहर देकर हत्या की बात सामने आई थी, जबकि शुक्रवार की देर रात पुलिस को मिली फॉरेंसिक रिपोर्ट में मौके से मिली रस्सी से गला घोंटकर कुशाग्र की हत्या किए जाने की पुष्टि हुई है. अब पुलिस के पास इस हत्याकांड की सारी रिपोर्ट पहुंच गई हैं. जल्द ही आरोपियों के खिलाफ पुलिस आरोप पत्र दाखिल कर सकती है.
कुशाग्र हत्याकांड के बाद पुलिस ने बहुत मुस्तैदी के साथ साक्ष्य जुटाने समेत अन्य कवायद की थी, लेकिन जैसै-जैसे समय बीता, पुलिस की कार्रवाई ठंडी पड़ने लगी. जबकि इस मामले में शहर से विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना, भाजपा सांसद सत्यदेव पचौरी समेत भाजपा के कई दिग्गजों ने परिजनों को ढांढस बंधाया था तो वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय भी व्यापारी मनीष के घर पहुंच सांत्वना दी थी.