उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

कुशाग्र हत्याकांड में कोर्ट ने तीनों हत्यारों की तीन दिन की रिमांड की स्वीकृत, रविवार से होगी पूछताछ

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 4, 2023, 7:13 PM IST

Updated : Nov 4, 2023, 8:19 PM IST

कानपुर कुशाग्र हत्याकांड के तीनों आरोपी पुलिस की गिरफ्त में हैं. अभी तक हत्या की पीछे का कारण सामने नहीं आ पाया है. कोर्ट ने रिमांड (Kushagra murder court remands accused) की स्वीकृति दे दी है. पुलिस कल से आरोपियों से पूछताछ करेगी.

Kushagra murder court remands accused
Kushagra murder court remands accused

कानपुर : शहर के चर्चित कुशाग्र हत्याकांड में कोर्ट ने तीनों हत्यारों के लिए पुलिस रिमांड की स्वीकृति दे दी है. कोर्ट ने इसके लिए तीन दिन का समय दिया है. हालांकि पुलिस के आला अफसर यह मान रहे थे कि कम से कम पांच दिनों की रिमांड मिल जाएगी. जेसीपी लॉ एंड आर्डर आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि सभी आरोपियों से अलग-अलग पूछताछ होगी. हत्या क्यों की, क्या मकसद था?, इस तरह के कई और सवाल किए जाएंगे. उम्मीद है आरोपियों से हत्या का राज उगलवाने में काफी हद तक कामयाबी मिलेगी. रविवार सुबह से ही सभी आरोपियों से पूछताछ का सिलसिला शुरू हो जाएगा. पुलिस की ओर से रिमांड को लेकर सारी तैयारियां कर ली गईं हैं.

आरोपियों को घटनास्थल पर लेकर पहुंच सकती पुलिस : पुलिस के आला अफसरों का कहना है, कि इस हत्याकांड में क्राइम सीन को भी दोहराया जा सकता है. ऐसे में पुलिस की ओर से आरोपियों को घटनास्थल पर भी लेकर जाया जा सकता है. हालांकि, यह तभी संभव है जब उनसे पहले दिन पूछताछ हो जाए. कई ऐसे सवाल हैं, जिनके जवाब अभी सामने आने बाकी हैं. इसलिए, आरोपियों से पूछताछ के दौरान सुरक्षा का भी ध्यान रखा जाएगा.

यह है पूरा मामला : कानपुर के साड़ी कारोबारी मनीष कानोडिया के बेटे कुशाग्र की अपहरण के बाद हत्या कर दी गई थी. घर पर फिरौती का लेटर फेंका गया था. लेटर फेंकने में आरोपी ने जिस स्कूटी का इस्तेमाल किया था, उसी से वारदात का पर्दाफाश हुआ था. इसके बाद पुलिस ने तीनों आरोपी प्रभात, उसके दोस्त शिवा और रचिता को गिरफ्तार किया था. तीनों से पूछताछ में पुलिस को कई अहम जानकारियां मिलीं. हालांकि पुलिस को अभी भी कई सवालों के जवाब तलाशने हैं. इसी के लिए पुलिस ने कोर्ट से रिमांड की स्वीकृति मांगी थी. इसकी मंजूरी मिल चुकी है.

कांग्रेसियों ने की परिजनों से मुलाकात.

साड़ी कारोबारी से मिले कांग्रेसी, बोले-हर कदम पर परिवार के साथ :कुछ दिनों पहले विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना व तमाम भाजपाइयों ने कुशाग्र के परिजनों से मुलाकात की थी. वहीं पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने भी परिजनों से जल्द मुलाकात की बात कही थी. शनिवार को कांग्रेस के पदाधिकारियों ने साड़ी कारोबारी मनीष कानोडिया से मुलाकात की. उन्हें सांत्वना दी. कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने कहा, कि इस मामले में वह परिजनों के हर कदम पर साथ हैं. प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने कहा, कि परिजनों से जो बातचीत हुई उसकी पूरी जानकारी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय को भी दे दी गई है.

पुलिस आयुक्त से मिलकर कहा, फास्ट ट्रैक कोर्ट में चले मुकदमा : कांग्रेस के पदाधिकारियों ने पुलिस आयुक्त डॉ.आरके स्वर्णकार से उनके कार्यालय में मुलाकात की. पुलिस आयुक्त से कहा, कि यह बहुत अधिक गंभीर मामला है. इसमें दोषियों को फांसी की सजा हो, इसके लिए इस मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाया जाए. पदाधिकारियों ने कहा, कि परिजनों की लगातार सुरक्षा भी कराई जानी चाहिए. इस दौरान उत्तर अध्यक्ष नौशाद आलम मंसूरी, पूर्व विधायक सोहेल अंसारी, अंशू तिवारी, दिलीप शुक्ला, मदन मोहन शुक्ला, पवन गुप्ता, अमित पांडेय, अंबरीश गौर, विकास अवस्थी आदि मौजूद रहे.

Kushagra Murder Case में बड़ा खुलासा, सट्टे में रुपए हारने के बाद प्रभात ने बनाई थी अपहरण की योजना

Love Triangle में हुई थी कानपुर में कारोबारी के बेटे की हत्या, तीन दिन से हो रही थी प्लानिंग

Last Updated : Nov 4, 2023, 8:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details