कानपुर:आईआईटी रुड़की से चयनित हुई छात्रा का शनिवार को अपहरण कर लिया गया. अपरहरणकर्ताओं ने परिजनों को वीडियो भेज कर 10 लाख की फिरौती मांगी है. वीडियो में छात्रा खुद को बचाने की गुहार लगा रही है. वहीं, छात्रा के परिजनों ने अपहरण की सूचना बर्रा पुलिस को दी है. पुलिस ने छात्रा की तलाश के लिए 6 टीमों का गठन किया है. टीमें घटना स्थल के पास लगे सभी सीसीटीवी कैमरे चेक करने में लगी हुई हैं.
कानपुर महानगर के साउथ के बर्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत बर्रा विश्वबैंक निवासी परिजनों ने बताया कि शुक्रवार शाम को छात्रा कोचिंग गई थी. लेकिन, देर शाम तक घर वापस नहीं लौटी तो फोन कर जानकारी करने का प्रयास किया गय. लेकिन, छात्रा का फोन रिसीव नहीं हुआ. वहीं, कुछ देर बाद रात में छात्रा के ही मोबाइल से परिजनों के मोबाइल पर एक वीडियो आया जिसमें छात्रा के मुंह पर रुमाल बंधा हुआ था और बेटी अपने पिता से खुद को बचाने की गुहार लगा रही थी. वहीं, वीडियो में अपहरणकर्ताओं ने युवती को छोड़ने के लिए दस लाख रुपए की फिरौती की मांग की है.