मर्केंटाइल बिल्डिंग में आगर बुझाते फायरकर्मी. कानपुर:कुछ माह पहले शहर के बांसमंडी स्थित कपड़ा मार्केट में देर रात आग लगी थी. आग से कुछ ही घंटों में अरबों रुपये का कपड़ा जलकर खाक हो गया था. ठीक उसी तरह सोमवार की देर रात परेड चौराहा स्थित मर्केंटाइल बिल्डिंग में भीषण आग लग गई. आग की लपटों को देखकर सैकड़ो मजदूरों ने घबराकर जान की परवाह किए बिना बिल्डिंग से नीचे कूद गए. सूचना पर पहुंची कानपुर फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया.
कानपुर के मर्केंटाइल बिल्डिंग में देर रात लगी आग. कोतवाली थाना क्षेत्र के किताब मार्केट के पास मर्केंटाइल बिल्डिंग है. इस बिल्डिंग के तीसरे चौथे और पांचवे मंजिल पर कपड़ा, किताब और प्लास्टिक के सामानों का गोदाम है. इस बिल्डिंग की चौथी मंजिल पर कानपुर मेट्रों में काम करने वाले मजदूर भी रहते हैं. देर रात बिल्डिंग की चौथी मंजिला में शॉर्ट सर्किट के कारणों से आग लगने पर मजदूरों में चीख-पुकार मच गई. जिसमें 100 से अधिक मजदूर फंसे हुए थे. आनन-फानन में कई मजदूर बिल्डिंग से जान की परवाह किए बिना नीचे कूद गए. मजदूरों ने मामले की जानकारी फायर ब्रिगेड की टीम को दी.
कानपुर मुख्य अग्निशमन अधिकारी दीपक शर्मा ने बताया कि जानकारी के अनुसार बिल्डिंग में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी थी. धीरे-धीरे आग ने कई मंजिलों को अपनी चपेट में ले लिया. सूचना पर फजलगंज, किदवई नगर, मीरपुर, जाजमऊ समेत कई अन्य फायर स्टेशनों के दमकल वाहन मौके पर पहुंच गए. फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू करने का प्रयास शुरू कर दिया. फायर ब्रिगेड के वाहन ने कड़ी मशक्कत के बाद 45 मिनट में आग को काबू में किया. इस बिल्डिंग में 10 एलपीजी सिलेंडर भी रखे गए थे. उन्होंने कहा कि सिलेंडर में आग लगने से एक बड़ा हादसा हो सकता था. व्यापारियों के अनुसार इस आग की चपेट में आने से लाखों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया है. वहीं, कानपुर फायर ब्रिगेड की जांच में भी सामने आया है कि बिल्डिंग में आग बुझाने का कोई प्रबंध नहीं था. इसके बावजूद भी कारखाने संचालित किए जा रहे थे.
यह भी पढ़ें- आगरा की जूता फैक्ट्री में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर खाक
यह भी पढ़ें- वाराणसी के 3 मंजिला होटल में लगी भीषण आग, दमकल की कई गाड़ियां बुझाने में जुटी