उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Watch: कानपुर में दबंग ने होमगार्ड से की अभद्रता और मारपीट, वीडियो वायरल - होमगार्ड से मारपीट

कानपुर में एक वर्दीधारी से अभद्रता की गई. बीच सड़क पर बाइक सवार दंबग ने होमगार्ड से गाली-गलौच और मारपीट की, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

crime news kanpur
crime news kanpur

By

Published : Aug 22, 2023, 7:15 AM IST

घटना का वायरल वीडियो.

कानपुर:शहर में एक होमगार्ड के साथ बदसलूकी करने का मामला सामने आया है. बर्रा थाना क्षेत्र में एकदबंग ने खाकी वर्दीधारी के साथ अभद्रता और मारपीट की. स्थानीय लोगों ने किसी तरह वर्दीधारी को दबंग से छुड़वाया. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है. बताया जा रहा है कि बाइक सवार दबंग ने साइकिल सवार होमगार्ड को टक्कर मार दी थी. इसका विरोध करने पर उसने बीच सड़क पर उसका कॉलर पकड़ लिया. खाकी वर्दीधारी की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसे लेकर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

वायरल वीडियो कानपुर महानगर के साउथ में स्थित बर्रा थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. यहां बैंक ऑफ बड़ौदा के पास एक साइकिल सवार होमगार्ड की बीच सड़क पिटाई कर दी गई. होमगार्ड ने बताया कि वह अपनी साइकिल पर सवार होकर जा रहा था. इसी दौरान नशे में धुत बाइक सवार गुड्डू ने उसकी साइकिल को टक्कर मार दी. उसने जब इसका विरोध किया, तो दंबग गुड्डू उस पर भड़क गया और गाली-गलौच करने लगा. देखते ही देखते विवाद बढ़ गया और उसने उसकी कॉलर पकड़ ली और मारपीट करने लगाया.

बताया जा रहा है कि स्थानीय लोगों के बार-बार रोकने और समझाने पर भी गुड्डू नहीं माना और होमगार्ड से मारपीट की. इसके बाद लोगों ने किसी तरह दबंग से होमगार्ड को बचाया. इसी बीच किसी ने इसका वीडियो रिकॉर्ड कर इसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया, जो अब वायरल हो रहा है. वीडियो सामने आने के बाद कानपुर पुलिस दबंग गुड्डू की तलाश में है. हालांकि, इस मामले में अभी तक कोई तहरीर नहीं दी गई है.

ये भी पढ़ेंःस्कूल बस ने शिक्षक की बाइक में मारी टक्कर फिर कुचल दिया, वीडियो देखकर खड़े हो जाएंगे रोंगटे

ABOUT THE AUTHOR

...view details