कानपुर:शहर में एक होमगार्ड के साथ बदसलूकी करने का मामला सामने आया है. बर्रा थाना क्षेत्र में एकदबंग ने खाकी वर्दीधारी के साथ अभद्रता और मारपीट की. स्थानीय लोगों ने किसी तरह वर्दीधारी को दबंग से छुड़वाया. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है. बताया जा रहा है कि बाइक सवार दबंग ने साइकिल सवार होमगार्ड को टक्कर मार दी थी. इसका विरोध करने पर उसने बीच सड़क पर उसका कॉलर पकड़ लिया. खाकी वर्दीधारी की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसे लेकर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
वायरल वीडियो कानपुर महानगर के साउथ में स्थित बर्रा थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. यहां बैंक ऑफ बड़ौदा के पास एक साइकिल सवार होमगार्ड की बीच सड़क पिटाई कर दी गई. होमगार्ड ने बताया कि वह अपनी साइकिल पर सवार होकर जा रहा था. इसी दौरान नशे में धुत बाइक सवार गुड्डू ने उसकी साइकिल को टक्कर मार दी. उसने जब इसका विरोध किया, तो दंबग गुड्डू उस पर भड़क गया और गाली-गलौच करने लगा. देखते ही देखते विवाद बढ़ गया और उसने उसकी कॉलर पकड़ ली और मारपीट करने लगाया.