कानपुर: शहर की खाकी पर एक बार फिर से एक बड़ा दाग लग गया है. शहर के कलेक्टरगंज थाना प्रभारी राम जन्म गौतम को एंटी करप्शन टीम के अधिकारियों ने देर रात रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. जैसे ही यह जानकारी सोशल मीडिया के प्लेटफार्म पर वायरल हुई तो शहर के सभी थानों में हड़कंप मच गया. हालांकि, कुछ ही देर में ही कानपुर के संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था आनंद प्रकाश तिवारी ने इस मामले की पुष्टि कर दी.
संयुक्त पुलिस आयुक्त ने बताया
संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि सोमवार की रात उन्हें कलेक्टरगंज थाना प्रभारी राम जन्म गौतम के रिश्वत लेते गिरफ्तार होने की सूचना प्राप्त हुई. उन्होंने मामले को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया. इसके साथ ही विभागीय जांच का आदेश दिया है. उन्होंने बताया कि पिछले कई दिनों से यह सूचना मिल रही थी कि थाना प्रभारी राम जन्म गौतम किसी एक व्यक्ति से लगातार रुपयों की मांग कर रहे हैं. लेकिन अब उन्हें मालूम चला कि उन्हें 50 हजार रुपये की रिश्वत के साथ कानपुर एंटी करप्शन टीम ने दबोचा है. वहीं इस मामले में पुलिस आयुक्त डॉ.आरके स्वर्णकार ने कहा कि थाना प्रभारी पर ऐसी कार्रवाई होगी, जो अन्य के लिए नजीर बन जाएगी.