कानपुर: फरियाद लेकर चौकी आई युवती से अश्लील चैट करने के मामले में दरोगा को निलंबित कर दिया गया है. अश्लील चैट का स्क्रीन शॉट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. फरियादी युवती अपने मामा के गायब होने पर शिकायत लेकर चौंकी पहुंची थी.
एडीसीपी साउथ अंकिता शर्मा ने दी यह जानकारी. कानपुर महानगर के साउथ में स्थित गोविंद नगर थाना क्षेत्र की रतनलाल नगर चौकी में तैनात चौकी इंचार्ज शुभम सिंह की एक फरियादी के साथ चैट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. जैसे ही यह चैट कानपुर पुलिस के आला अधिकारियों के पास पहुंची आनन-फानन में डीसीपी साउथ रविंद्र कुमार ने रतनलाल नगर चौकी इंचार्ज को सस्पेंड कर दिया.
सोशल मीडिया पर वायरल हुई चैट का एक अंश. फरियादी युवती मामा के गायब होने की सूचना लेकर रतनलाल नगर चौकी पहुंची थी. आरोप है कि तहरीर के नीचे लिखे मोबाइल नंबर पर दारोगा शुभम सिंह ने खुद ही संपर्क कर युवती से चैटिंग शुरू की. इसमें वह पहले युवती को सांत्वना देता है कि उसके मामा घर आ जाएंगे. इसके बाद वह अश्लील चैट करता है.
चैट से जाहिर होता है कि दरोगा शुभम सिंह युवती से लगातार अपने कमरे में आने का दबाव बना रहा है. वह चैटिंग में कमरे का पता भी बता रहा है. वहीं, युवती बार-बार मना कर रही है और खुद के परेशान होने का हवाला दे रही है. इसके बावजूद दरोगा उसे बार-बार कमरे में बुला रहा है. लगातार दरोगा के मैसेज से परेशान होकर युवती ने डीसीपी साउथ रविंद्र कुमार के दफ्तर में फरियाद लगाई. इसके बाद डीसीपी साउथ ने दरोगा को सस्पेंड कर दिया.
बता दें कि इससे 1 दिन पहले गोविंद नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक युवक को उसी के साथियों द्वारा ही पत्थरों से जमकर मारा गया था. वह युवकी उसी युवती का मामा था. वहीं, इस मामले को लेकर एडीसीपी साउथ अंकिता शर्मा ने बताया कि सब इंस्पेक्टर का चैट सोशल मीडिया से मिला है. सब इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया गया है. इस मामले की प्रारंभिक जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ेंः लाखों रुपए के साथ खेलते थानेदार के बच्चों का Photo Viral, एसपी ने किया लाइन हाजिर