उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रामा मेडिकल कॉलेज में MBBS छात्र का शव मिलाः शरीर पर मिले चोट के निशान कर रहे हत्या की ओर इशारा, पुलिस की निगाह कैंपस में रहने वालों पर

कानपुर के रामा मेडिकल कॉलेज में MBBS छात्र के शरीर पर चोट के निशान मिले हैं. ऐसे में मर्डर की आशंका जताई जा रही है. पुलिस ने रात में कैंपस के सीसीटीवी कैमरे चेक किए हैं. रात में कोई भी कैंपस के अंदर आते हुए दिखाई नहीं दिया है. ऐसे में पुलिस अब कैंपस में रहने वालों की जांच में जुट गई है.

Etv bharat
Etv bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 26, 2023, 12:42 PM IST

Updated : Nov 26, 2023, 12:57 PM IST

छात्र साहिल की मौत से दुखी छात्र-छात्राएं.

कानपुरःशहर के रामा मेडिकल कालेज के बेसमेंट में एमबीबीएस छात्र साहिल सारस्वत का खून से लथपथ शव रविवार सुबह मिला. जांच में जुटी पुलिस को साहिल के शरीर पर चोटों के निशान मिले हैं. ऐसे में हत्या की आशंका जताई जा रही है. संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी का कहना है कि हत्या की आशंका को लेकर जांच की जा रही है. घटना सोमवार देर रात की है. कैंपस के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. वहीं, सूत्रों की मानें तो देर रात तक के सीसीटीवी फुटेज में कोई भी कैंपस के भीतर जाते नहीं दिख रहा है. घटना चूंकि कैंपस में हुई है तो पुलिस की निगाह अब कैंपस में रहने वालों पर है. पुलिस इसकी जांच में जुटी हुई है.

अरे यार, ऐसा कैसे हो सकता है!
वहीं, रविवार सुबह जैसे ही साथी छात्रों को साहिल की मौत की सूचना मिली तो वे सन्न रह गए. उनके मुंह से निकला, अरे यार...ऐसा कैसे हो सकता है? अभी कल रात को ही तो मिला था. साहिल के दोस्तों का कहना था कि साहिल का अधिकतर समय पढ़ाई में ही बीतता था. उसका किसी से कोई मनमुटाव नहीं था फिर, हत्या कैसे हो गई यह एक बड़ा सवाल पूरे कैम्पस के अंदर गूंज रहा था?


संस्थान के प्राचार्य कर्नल बीके प्रसाद ने बताया कि साहिल की पहचान कैम्पस में एक अच्छे स्टूडेंट के तौर पर थी. वह थर्ड ईयर की पढ़ाई कर रहा था. प्राचार्य के मुताबिक शनिवार रात तक कैम्पस का माहौल पूरी तरह से शांत था. उन्होंने भी यही कहा, कि साहिल का पहले कभी किसी से कोई झगड़ा नहीं हुआ. साहिल के पिता बृजमोहन सारस्वत को भी जानकारी दे दी गई है.

इकट्ठा हुए छात्र, कई के निकले आंसू: साहिल की मौत की खबर मिलते ही कैम्पस के बेसमेंट में छात्रों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया था. वैसे तो दिन रविवार का था और इस दिन कैम्पस में छुट्टी का माहौल रहता है मगर, साहिल के मर्डर की जानकारी से सभी हिल गए. कई छात्रों ने तो शव देखते ही रोना शुरू कर दिया. उनका कहना था, कि उन्हें कुछ समझ नहीं आ रहा कि आखिर साहिल को किसने और क्यों मार दिया?

वहीं, रामा मेडिकल कालेज में छात्र की हत्या सम्बन्धी जानकारी मिलते ही सीपी डॉ. आरके स्वर्णकार, ज्वाइंट सीपी आनन्द प्रकाश तिवारी समेत अन्य अफसर मौके पर पहुंच गए. अफसरों नें भी अपने स्तर से जांच शुरू कर दी है.

घटनास्थल पर शराब की बोतलें मिलीं: शहर के रामा मेडिकल कालेज में जिस एमबीबीएस छात्र साहिल का शव मिला, वो हॉस्टल के रूम नंबर 127 में रहता था. साहिल का रूम पार्टनर बिहार निवासी अमित है. पुलिस ने अब अमित से पूछताछ शुरू कर दी है. वहीं साहिल का शव बेसमेंट में जहां पर मिला है, वहां पुलिस को शराब की बोतलें व सिगरेट की डिब्बियां भी मिलीं हैं. अब पुलिस नए एंगल से भी जांच कर रही है. वहीं छात्रों ने ये भी बताया कि साहिल का 24 नवंबर को बर्थडे था. उस दिन हॉस्टल में जमकर पार्टी हुई थी. शनिवार को भी छात्रों ने साहिल के साथ पार्टी की थी.

ये भी पढ़ेंः कानपुर के रामा मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस छात्र का लहूलुहान शव मिला

Last Updated : Nov 26, 2023, 12:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details