कानपुरःशहर के रामा मेडिकल कालेज के बेसमेंट में एमबीबीएस छात्र साहिल सारस्वत का खून से लथपथ शव रविवार सुबह मिला. जांच में जुटी पुलिस को साहिल के शरीर पर चोटों के निशान मिले हैं. ऐसे में हत्या की आशंका जताई जा रही है. संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी का कहना है कि हत्या की आशंका को लेकर जांच की जा रही है. घटना सोमवार देर रात की है. कैंपस के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. वहीं, सूत्रों की मानें तो देर रात तक के सीसीटीवी फुटेज में कोई भी कैंपस के भीतर जाते नहीं दिख रहा है. घटना चूंकि कैंपस में हुई है तो पुलिस की निगाह अब कैंपस में रहने वालों पर है. पुलिस इसकी जांच में जुटी हुई है.
अरे यार, ऐसा कैसे हो सकता है!
वहीं, रविवार सुबह जैसे ही साथी छात्रों को साहिल की मौत की सूचना मिली तो वे सन्न रह गए. उनके मुंह से निकला, अरे यार...ऐसा कैसे हो सकता है? अभी कल रात को ही तो मिला था. साहिल के दोस्तों का कहना था कि साहिल का अधिकतर समय पढ़ाई में ही बीतता था. उसका किसी से कोई मनमुटाव नहीं था फिर, हत्या कैसे हो गई यह एक बड़ा सवाल पूरे कैम्पस के अंदर गूंज रहा था?
संस्थान के प्राचार्य कर्नल बीके प्रसाद ने बताया कि साहिल की पहचान कैम्पस में एक अच्छे स्टूडेंट के तौर पर थी. वह थर्ड ईयर की पढ़ाई कर रहा था. प्राचार्य के मुताबिक शनिवार रात तक कैम्पस का माहौल पूरी तरह से शांत था. उन्होंने भी यही कहा, कि साहिल का पहले कभी किसी से कोई झगड़ा नहीं हुआ. साहिल के पिता बृजमोहन सारस्वत को भी जानकारी दे दी गई है.