कानपुर : शहर में लगातार पांच दिनों तक आयकर अफसरों की टीमों ने एक नामचीन सोना-चांदी कारोबारी व एक चर्चित बिल्डर के खिलाफ कार्रवाई की. मंगलवार को करीब 650 करोड़ रुपये का बोगस लेनदेन मिला. सोमवार की देर रात अफसरों ने सर्च ऑपरेशन को पूरा कर लिया. वहीं, 26 करोड़ रुपये की ज्वैलरी व कैश को सीज किया गया है. इसके अलावा 200 करोड़ रुपये की अघोषित आय भी सामने आई.
सभी कारोबारियों से होगी पूछताछ :कार्रवाई में अफसरों को एक ऐसी हार्ड डिस्क भी मिली है. इसमें अन्य कारोबारियों के भी नाम सामने आए हैं. अफसरों का कहना है, अब एक-एक करके सभी कारोबारियों से पूछताछ की जाएगी. अफसरों को 270 करोड़ रुपये का लेनदेन ऐसा मिला है, जिसमें फर्जी खरीद दिखाई जाएगी. आयकर अफसरों के मुताबिक जिन नामचीन सोना-चांदी कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई, उनमें राधा मोहन पुरुषोत्तम दास ज्वैलर्स के मालिक कैलाश अग्रवाल, राधा मोहन ज्वैलर्स लिमिटेड के मालिक अमरनाथ अग्रवाल व उनके बेटे अम्बरीश अग्रवाल, नया गंज स्थित मोनिका ज्वैलरी के मालिक सौरभ बाजपेई, सोना कारोबारी सुरेंद्र जाखोदिया व बिल्डर कारोबारी संजीव झुनझुनवाला समेत कई अन्य कारोबारी शामिल हैं. चर्चा यह भी है, कि अमरनाथ अग्रवाल के बेटे अंबरीश अग्रवाल का बुलियन कारोबार है. इसमें जमकर कर चोरी की गई है.