उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पहले बनाया वीडियो फिर कबड्डी कोच ने कर लिया सुसाइड

कानपुर के एक कबड्डी कोच ने आत्महत्या कर ली. सुसाइड से पहले उसने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो भी पोस्ट किया था. फिलहाल, आत्महत्या की वजह सामने नहीं आई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

कानपुर
कानपुर

By

Published : Jul 3, 2023, 1:35 PM IST

कानपुरःशहर के पनकी थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह एक कबड्डी कोच ने आत्महत्या कर ली. सुसाइड से करीब 6 घंटे पहले उसने इंस्टाग्राम पर एक रील पोस्ट की थी. घटना की जानकारी पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पनकी थाना प्रभारी रत्नेश सिंह ने बताया कि रावतपुर इलाके के गणेश विद्यार्थी नगर के रहने वाले विक्रांत उपाध्याय की सुसाइड की सूचना मिली थी. मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने घटनास्थल का जायजा लिया. जांच के दौरान सुसाइड की कोई वजह सामने नहीं आई है. पुलिस पूछताछ में विक्रांत उपाध्याय के बड़े भाई विकास ने बताया कि विक्रांत राज्य स्तरीय कबड्डी का खिलाड़ी था. उसकी टीम 2017 में विद्युत परिषद इंटर कॉलेज की टॉप पर रही थी. साल 2021 में कानपुर मंडल की कबड्डी प्रतियोगिता में भी उसका चयन हुआ था. इसके बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा.

विकास के अनुसार, विक्रांत ने कई बार स्टेट लेवल की प्रतियोगिता में भी हिस्सा लिया था. इसके साथ ही वह अरमापुर केजी के ग्राउंड में खिलाड़ियों का कोच भी था. उन्हें ट्रेनिंग देकर वह अच्छी कमाई कर लेता था. इसके साथ ही पनकी में ही वह आइसक्रीम पार्लर भी चलाता था. सब कुछ अच्छा चल रहा था. लेकिन, अचानक उसने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया. किसी को कुछ नहीं पता. पनकी थाना प्रभारी रत्नेश सिंह ने कहा कि अगर परिजन मांग करेंगे तो कॉल डिटेल समेत अन्य चीजों की जांच की जाएगी और सुसाइड की वजह की पड़ताल की जाएगी.

मां रेनू ने बताया कि रात में सभी लोगों ने एक साथ खाना खाया था. इसके बाद विक्रांत अपने कमरे में सोने चला गया था. देर रात करीब 2 बजे उसके भाई विकास की आंख खुली तो उसने विक्रांत के कमरे का दरवाजा खुला देखा. वह अंदर गया तो विक्रांत मृत पड़ा था. वह घर का मझला लड़का था. उसके पिता ओंकार नाथ की 2 साल पहले एक हादसे में ही मौत हो गई थी.

ये भी पढ़ेंःपति ने दूसरी पत्नी के साथ मिलकर की पहली पत्नी की गला घोंटकर हत्या

ABOUT THE AUTHOR

...view details