कानपुर :जिले के चकेरी इलाके के रामादेवी चौराहे पर बिना हेलमेट के जा रहे स्कूटी सवार युवक को दरोगा ने थप्पड़ मार दिया. घटना से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. थाना प्रभारी ने जांच कर कार्रवाई की बात कही है. वहीं मामले को लेकर पूरे शहर में चर्चाओं का बाजार गर्म है. लोग यातायात नियमों का पालन न करने पर सजा जरूर देने की बात कह रहे हैं, लेकिन थप्पड़ मारने को वे जायज नहीं ठहरा रहे हैं.
पुलिस कर रही थी वाहनों की चेकिंग :चकेरी के रामादेवी चौराहे पर पुलिस वाहनों की चेकिंग कर रही थी. बिना हेलमेट और यातायात नियमों का पालन न करने वालों को रोका जा रहा था. उनके वाहनों के चालान किए जा रहे थे. इस बीच स्कूटी से एक युवक आता दिखाई दिया. 11 सेकेंड के वायरल वीडियो में नजर आ रहा है कि दो पुलिस कर्मी युवक को रोके खड़े हैं. उनके साथ एक और शख्स खड़ा है. इतने में पीछे से दरोगा गौरव अत्री तेजी से आते हैं. वे युवक के सिर पर पीछे से थप्पड़ मार देते हैं. इसके बाद एक और दरोगा तेजी से पहुंचते हैं. सभी पुलिस कर्मी युवक को सड़क किनारे लेकर चले जाते हैं. मामले से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है. हालांकि ईटीवी भारत वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है.