कानपुर:जिले के किदवई नगर थाना क्षेत्र में एक दबंग ने एक युवती को अगवा करने और जान से मारने की धमकी दी. दबंग ने युवती का हश्र दिल्ली के साक्षी हत्याकांड जैसे करने की बात भी कही. मंगलवार को युवती काम से लौट रही थी. इस दौरान दबंग ने बीच सड़क खींच कर युवती का फोन तोड़ दिया और उसे अगवा करने का प्रयास किया. मौके पर लोगों को इकट्ठा होता देख दबंग वहां से फरार हो गया. युवती ने घटना की सूचना पुलिस को दी. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी देते एसीपी बाबू पुरवा संतोष कुमार सिंह ने क्षेत्र के एक बस्ती में रहने वाली युवती ने मंगलवार को पुलिस को शिकायत पत्र दिया. इसमें उसने दबंग ध्रुव गौतम के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए. अपनी शिकायत में युवती ने कहा कि ध्रुव ने उसे जान से मारने की धमकी दी. पीड़िता ने बताया कि पहले वह ध्रुव गौतम से फोन पर बात किया करती थी. लेकिन, जैसे ही उसको जानकारी हुई कि वह उसके अलावा दूसरी लड़की से भी बात करता है, तो उसने ध्रुव से बात करना बंद कर दिया. इसके बाद धुर्व उसे जान से मारने की धमकी देने लगा. व्हाट्सएप पर असलहों की फोटो भेजने लगा.
व्हाट्सएप पर असलहों की फोटो भेजकर देता था धमकी. पीड़िता के अनुसार, ध्रुव उसे दिल्ली में हुए साक्षी हत्याकांड जैसी घटना करने की भी धमकी देने लगा. बात न करने से नाराज होकर ध्रुव गौतम ने मंगलवार को किदवई नगर की एक कॉलोनी में युवती को आकर रोक लिया. वह काम से घर लौट रही थी. उसने उसका फोन भी तोड़ने का प्रयास किया. गालियां और जान से मारने की धमकी देते हुए उसे अगवा करने का भी प्रयास किया. लेकिन, स्थानीय लोगों के इकट्ठा होने पर वह मौके से फरार हो गया. किदवई नगर थाना अध्यक्ष प्रदीप सिंह ने बताया कि पीड़िता की तहरीर प्राप्त हुई है. मुकदमा दर्ज कर विवेचना की जा रही है.
वहीं, इस मामलें में एसीपी बाबू पुरवा संतोष कुमार सिंह ने कहा कि मंगलवार को सोशल मीडिया के माध्यम से एक मामला संज्ञान में आया था. मामले में युवती की ओर से तहरीर दी गई थी, जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर बुधवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले में जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ेंःCrime News : एक लाख के इनामी दोस्त की मौत का बदला लेना चाहता था कुख्यात गुफरान, जानिए क्या था अगला प्लान