उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर सागर हाईवे पर भिड़े तीन डंपर, वाहनों में आग लगने से एक शख्स जिंदा जला

कानपुर सागर हाईवे पर रविवार को तीन डंपर आपस में भिड़ गए. इस हादसे में एक व्यक्ति की जलकर मौत हो गई. वहीं, इस सड़क हादसे में 5 लोग घायल हैं. फिलहाल, पुलिस सभी के परिजनों की तलाश में जुटी है.

कानपुर सागर हाईवे पर एक्सीडेंट
कानपुर सागर हाईवे पर एक्सीडेंट

By

Published : Jun 25, 2023, 1:09 PM IST

कानपुर:जिले में रविवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया.शहर से करीब 40 किलोमीटर आउटर एरिया कानपुर-सागर हाईवे पर 3 डंपरों की आपस में भिड़ंत हो गई. टक्कर इतनी जोरदार था कि हादसे के बाद तीनों वाहनों में आग लग गई. हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही जलकर मौत हो गई. वहीं, 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. आनन-फानन में इन्हें स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाया गया, जहां उनकी हालत स्थिर है.

दुर्घटना से हाईवे पर काफी देर तक आवागमन बाधित रहा. आनन-फानन राहगीरों ने घटना की सूचना फायर ब्रिगेड और पुलिस को दी. मौके पर पहुंची टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. स्थानीय लोगों के अनुसार, हादसे से बाद हाईवे के आसपास कई किलोमीटर तक का लंबा जाम लग गया. वहीं, पुलिस हादसे में जान गंवाने वाले शख्स की शिनाख्त में जुटी है. स्थानीय लोगों ने इस घटना को लेकर कहा कि इतना भयंकर एक्सीडेंट उन्होंने पहले कभी नहीं देखा. डंपर ऐसे जल रहा था, जैसे कोई ब्लास्ट हुआ हो.

एसीपी घाटमपुर दिनेश शुक्ला ने बताया कि कानपुर-सागर हाईवे पर जहांगीराबाद चीनी मिल मोड़ के पास 3 डंपर आपस में टकरा गए थे. घायलों व मृत व्यक्ति के परिजनों की तलाश की जा रही है. हादसे में उन्नाव के मुलायम (30) पुत्र राकेश, उसका चचेरा भाई दीपेश, मैथा के प्रदीप (35), उन्नाव के भया खेड़ा के सुशील कुमार (40) और हरगांव के सचिन (30) घायल हैं. दुर्घटना के बाद सभी को घाटमपुर सीएचसी लाया गया. हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें कानपुर स्थित एलएलआर अस्पताल रेफर कर दिया. मौके पर यातायात बहाल कराने के लिए कई थानों की फोर्स मौजूद है.

ये भी पढ़ेंःबदायूं में भीषण सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत, 4 घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details